आखिर काजोल ने ये राज खोल ही दिया, अजय देवगन से शादी का फैसला क्यों लिया था
काजोल ने अपने करियर के चरम पर अजय देवगन से शादी की थी. काजोल का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह अपने जीवन और तेज़ भागते करियर में थोड़ा सुकून और ठहराव चाहती थीं.
काजोल और अजय देवगन ने 1999 में शादी की थी और उनके दो बच्चे न्यासा और युग हैं. 2003 में बेटी के जन्म के बाद उन्होंने कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया. जैसे ‘फना’, ‘यू मी और हम’, ‘माई नेम इज खान’, ‘वी आर फेमिली’ ‘राजू चाचा’ और ‘टूनपुर का सुपरहीरो’. उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान के साथ ‘दिलवाले’ थी. दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं.
काजोल का कहना है कि वह इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट थीं कि उन्हें शादी के बाद साल में एक फिल्म ही करनी है.
काजोल ने एक बयान में कहा कि उस समय मेरे लिए यह बिल्कुल सही फैसला था. मुझे काम करते हुए करीब साढ़े आठ से नौ साल हो चुके थे. सो मैं काम के मौर्चे पर एक तरह से शांति और चीजों को आसान करने के लिए तैयार थी.
काजोल के मुताबिक, मैं एक साल में चार से पांच फिल्में कर रही थी. मैं सिर्फ यही नहीं करना चाहती थी और न ही सिर्फ ऐसे जीना चाहती थी. और इससे बाहर आने और अधिक खुश रहने के लिए मैंने शादी करने और साल में सिर्फ एक फिल्म करने का फैसला लिया.
काजोल ने 5 अगस्त को ही अपना 41वां जन्मदिन मनाया है. काजोल बचपन से ही किताबों को पढ़ने की शौकीन हैं. काजोल ने बॉलीवुड में बेखुदी से कदम रखा. लेकिन पहचान उन्हें बाजीगर से मिली.
शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है. उन्होंने ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘करन-अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माय नेम इज खान’ जैसी सफल फिल्में इस जोड़ी ने की हैं. शाहरुख के साथ उनकी आखिरी फिल्म ‘दिलवाले’ थी.