हिना खान ने रखा रोजा तो टीम की तरफ से उन्हें मिला ये अजीज तोहफा

एक्ट्रेस हिना खान ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने फैशन सेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। कान के बाद हिना खान पेरिस रवाना हो गईं जहां वो ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ लगातार तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं।

पेरिस में हिना अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इन सबके बीच हिना ने रमजान महीने के आखिरी शुक्रवार को रोजा रखा। हिना ने इंस्टा स्टोरी पर फैंस को बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने पेरिस में रोजा रखा था।

हिना ने बताया कि पेरिस में 18 घंटे का रोजा रखना काफी मुश्किल है लेकिन फिर भी रोजा रखा। इस दौरान उनकी टीम के एक सदस्य ने गिफ्ट में चेरी टोमैटो दिए। गिफ्ट पाकर हिना बेहद खुश हो गईं। इससे पहले हिना खान उस वक्त चर्चा में आ गईं जब कान फिल्म फेस्टिवल में उनके लुक को लेकर एक मैगजीन के एडिटर ने उनका मजाक बनाया था।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने कहा, ‘इतने बड़े पद पर बैठे इंसान से ऐसी बातें सुनना दिल तोड़ देने वाला होता है। मुझे बुरा लगा, मैं इस बात से इंकार नहीं करूंगी। मुझे लगा कि ऐसे कमेंट की जरूरत नहीं थी।’

हिना ने आगे कहा, ‘ आप को जहां पहुंचना होता है, उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है। ऐसा करने के लिए स्टीरियोटाइप तोड़ना पड़ता है और कंफर्टजोन से बाहर आना पड़ता है। ऐसा तब करना पड़ता है जब आप टीवी से बहुत पैसे कमा रहे हैं। कान में जाना कोई सरल काम नहीं है।’





