इन राज्यों में आ सकता है तूफान , चूरू में मौसम का सितम, लोगों का हाल बेहाल

भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, रायलसीमा, कर्नाटक और तमिलनाडु के अंदरुनी क्षेत्र, पुड्डुचेरी और करायकल में तूफान, धूल भरी आंधी के साथ ही बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि उत्तरपूर्वी राज्यों नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के संवेदनशील इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गंगा के तट वाला पश्चिम बंगाल, कर्नाटक के अंदरुनी क्षेत्रों, रायलसीमा, असम और मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तरी राज्यों मध्यप्रदेश और विदर्भ के बहुत से संवेदनशील हिस्सों में गर्म हवा की परिस्थिति बरकरार रहेगी। पश्चिमी राजस्थान के संवेदनशील क्षेत्रों में गर्म हवा से राहत नहीं मिलेगी। पूर्वी राजस्थान के की इलाकों में गर्म से बहुत गर्म हवा की स्थिति बनी रहेगी। गुरुवार को पूरे भारत के मौसम की भविष्यवाणी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इलाकों में गर्म हवा चलेगी।

 

राजस्थान के चुरू जिले की बात करें तो यहां का का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री है। यहां रहने वाले लोगों का जीवन किसी तंदूर के अंदर रहने जैसा हो गया है। शनिवार को यहां का तापमान 50.8 डिग्री और सोमवार को 50.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। यह दुनिया का सबसे गरम स्थल बन गया है। गर्मी से निपटने के लिए लोगों ने अपने काम करने के तरीके, खाने-पीने की आदतों और यहां तक कि जीवनशैली में भी बदलाव किया है लेकिन इसका कोई फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है। 

चुरू के हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी राधे शर्मा ने बताया, ‘हमारी परेशानी को बिजली में होने में वाली कटौती बढ़ा देती है। यहां सुबह के चार बजे से बिजली कटती है। यहां तापमान लगभग 35 डिग्री है। इसके बाद हम बाहर जाते हैं और लगभग 10 किलो बर्फ लाते हैं। यह हमारे लिए घर का सामान लाने जैसा दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। इसे हम पानी के टैंक और कूलर में डाल देते हैं।’ 

जिले के सरकारी अस्पताल में लोगों की भीड़ है। सभी उल्टी, डायरिया, हीट स्ट्रोक और त्वचा संबंधी बीमारियों की शिकायत लेकर आ रहे हैं। पूरा जिला हाई अलर्ट पर है और सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। चुरू सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोगा राम ने कहा, ‘विभिन्न वार्डों में लगभग 70 मरीज गर्मी से संबंधित बीमारी के कारण भर्ती हैं।’ उन्हें आने वाले दिनों में स्थिति में राहत आने की उम्मीद नहीं है।

Back to top button