अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की आज 46वीं वेडिंग एनिवर्सरी है । इस मौके पर अभिषेक बच्चन ने अपने पैरेंट्स की एक तस्वीर शेयर की है । फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी पैरेंट्स । आप दोनों को बहुत सारा प्यार । 46 साल हो गए और अभी भी ये सफर जारी है ।’ इस खास मौके पर पहली बार जानिए कि कैसे शुरू हुई थी बिग बी और जया बच्चन की लव स्टोरी ।
जया बच्चन ने लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बना रखी है । साल 2001 में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आए थे । ये फिल्म थी ‘कभी खुशी कभी गम’ । इसके बाद से अभी तक फैंस को दोनों को एक साथ देखने का मौका नहीं मिला है ।
सिमी गरेवाल के चैट शो Rendezvous में अमिताभ ने अपनी और जया की पहली मुलाकात और लव स्टोरी के बारे में बताया था । बिग बी ने जया को पहली बार एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था । मैगजीन पर जया को देखते ही अमिताभ काफी इंप्रेस हुए थे।
अमिताभ ने बताया कि वो हमेशा से ऐसी लड़की चाहते थे जो अंदर से ट्रेडिशनल और बाहर से मॉडर्न हो । जया बिल्कुल वैसी ही थीं । अमिताभ ने ये भी बताया था कि जया की आंखें उन्हें बेहद खूबसूरत लगी थीं । इसके काफी समय बाद ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म ‘गुड्डी’ की स्क्रिप्ट लेकर अमिताभ के पास आए ।
अमिताभ के साथ फिल्म में जया को कास्ट किया गया । अमिताभ,जया के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थे । जया ने बताया कि ये पहली नजर का प्यार नहीं था । जया ने बताया कि 1970 में उन्होंने अमिताभ को पहली बार पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में देखा था ।
वो वहां फिल्ममेकर के.अब्बास और उनके पूरे ग्रुप के साथ वहां पहुंचे थे । अमिताभ की पर्सनैलिटी, जया को काफी पसंद आई थी । उस समय अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन जया तब तक स्टार बन चुकी थीं । इसके बाद जब दोनों की मुलाकात ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई तो वे अच्छे दोस्त बन गए ।
‘गुड्डी’ के बाद दोनों ने फिल्म ‘एक नजर’ में साथ काम किया । इस फिल्म के साथ ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो चुकी थी । फिल्म ‘जंजीर’ के समय दोनों की प्रेम कहानी में एक बड़ा टि्वस्ट आया । दोनों के कॉमन फ्रेंड ने कहा कि अगर ये फिल्म हिट हुई तो हम सब साथ में लंदन घूमने चलेंगे ।
जब अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को ये बात पता चली तो उन्होंने दोनों को साथ भेजने से मना कर दिया । उनका कहना था कि अमिताभ बिना शादी किए किसी भी लड़की के साथ बाहर घूमने नहीं जाएंगे । तब अमिताभ ने जया को शादी के लिए प्रपोज करने के बारे में सोचा ।
अमिताभ के प्रपोज करने के बाद जया ने उन्हें हां कहने में देरी नहीं की । दोनों के परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी । फिर 3 जून 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए । शादी वाले दिन ही दोनों लंदन घूमने के लिए गए । इस शादी में अमिताभ और जया के कुछ रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे । शादी बहुत ही सादगी भरे अंदाज में हुई थी ।