अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का 27 मई को हार्ट अटैक से निधन हो गया था । वीरू देवगन बॉलीवुड के जाने-माने स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर थे । पूरे बॉलीवुड ने अजय के घर पहुंच उनके पिता को श्रद्धांजलि दी थी । इतना ही नहीं पीएम मोदी ने भी देवगन परिवार के लिए एक लेटर लिखा और संवेदना व्यक्त की।
पीएम मोदी का ये लेटर अजय देवगन की मां वीणा देवगन के नाम था। अजय देवगन ने पीएम मोदी के इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए आभार व्यक्त किया है । अजय देवगन ने लिखा, ‘मेरी मां और पूरी देवगन फैमिली पीएम मोदी के इस पत्र और व्यवहार के लिए आभारी है । शुक्रिया सर ।’
पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा था, ‘वीरू देवगन के निधन की खबर सुन मुझे काफी दुख हुआ । हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिए उनके योगदान की हम सराहना करते हैं । बॉलीवुड के लिए ये बड़ी क्षति है ।’ बता दें कि वीरू देवगन ने ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘स्वर्ग से सुंदर’, ‘दस नंबरी’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘क्रांति’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘आखिरी रास्ता’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘फूल और कांटे’, ‘इश्क’ जैसी हिट फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया ।
हाल ही में अजय देवगन ने अपने दिवंगत पिता वीरू देवगन की स्मृति में चौथे का भी आयोजन किया था। ये प्रेयर मीट मुंबई इस्कॉन टेंपल में हुई थी और यहां बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने पहुंचकर वीरू देवगन को श्रद्धांजलि दी थी ।
इसके बाद शनिवार को अजय देवगन पिता की अस्थियां लेकर नासिक पहुंचे । यहां उन्होंने रामकुंड में पूरे विधि-विधान से पिता की अस्थियां विसर्जित की । इस दौरान अजय देवगन को देखने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । अस्थियां प्रवाहित करने के बाद अजय तुरंत वहां से निकल गए ।