सलमान ने याद किया वो किस्सा जब उनके लिए प्रिंसिपल से भिड़ गए थे सलीम खान, खुद भुगती थी बेटे की सजा

सलमान खान की निजी जिंदगी को लेकर लोगों की हमेशा से दिलचस्पी रही है। वो जब भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा कोई भी किस्सा शेयर करते हैं, लोग उसे बड़े चाव से सुनते हैं। सलमान और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म भारत को प्रमोट कर रहे हैं। बीते शनिवार दोनों स्टार्स कपिल शर्मा शो में नजर आए। इस दौरान सलमान ने बताया कि उनके पिता सलीम खान को उनकी जगह सजा मिली थी।

कपिल शर्मा के शो में सलमान खान ने अपने कई राज से पर्दा उठाया। सलमान खान ने बताया कि वो बचपन में बहुत शैतान थे। इसलिए उनकी इतनी मार पड़ती थी कि उनकी पीठ पर डंडे के निशान बने रहते थे। सलमान तब क्लास 4 में थे। उन्हें टीचर ने क्लास के बाहर खड़ा कर दिया था।

सलमान के पिता सलीम खान तब किसी काम की वजह से वहां से गुजर रहे थे। जब उन्होंने सलमान को खड़ा हुआ देखा तो उन्हें लगा कि सलमान ने जरूर कोई शैतानी की होगी। सलीम खान ने जाकर सलमान से पूछा कि वो सजा में क्यों खड़े हैं?

सलमान ने जवाब दिया कि उन्हें इस बारे में नहीं पता। तब सलीम खान स्कूल के प्रिंसिपल के पास गए और पूछा कि सलमान को क्यों सजा दी गई है? प्रिंसिपल ने जवाब दिया उनकी स्कूल फीस टाइम पर जमा नहीं हुई है, इसलिए उन्हें सजा दी गई है।

सलीम खान ने प्रिंसिपल से कहा कि फीस न भर पाना उनकी गलती है न कि सलमान की। सलमान को क्लास में बैठना चाहिए और उन्हें सलमान की जगह सजा में खड़ा होना चाहिए। उसके बाद सलीम खान सजा में तब तक खड़े रहे जब तक स्कूल की छुट्टी नहीं हुई।





