यूपी के कानपुर समेत आसपास के कई शहरों औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा और फतेहपुर आदि में इस बार पूरी मई गर्मी का पारा हाई रहा। 31 दिनों की मई में 18 दिन ऐसे रहे जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। तीन दिन ऐसे रहे जब पारा 40 डिग्री पर टिका रहा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार की मई सबसे अधिक गर्म रही।
शुक्रवार को पिछले सात दिनों बाद चली पुरवैया से मौसम में थोड़ी नरमी आई। अधिकतम तापमान 3.8 डिग्री कम होकर 42 डिग्री पर आ गया। गुरुवार को अधिकतम पारा 45.8 था। रात के समय गर्मी बढ़ गई। न्यूनतम पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 25.8 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी आसमान साफ रहेगा, दिन में चिलचिलाती धूप का असर जारी रहेगा।
मई महीने में इस बार तापमान पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी अधिक रहा। गर्मी ने इस बार 24 वर्षों का रिकार्ड भी तोड़ डाला। 1995 में पारा 46 डिग्री के करीब रहा था। इस बार मई की शुरुआत से ही गर्मी के तेवर तेज हो गए थे। मई के 18 दिन ऐसे थे जब पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा। उसमें से 10 दिन तो पारा 42 डिग्री से ऊपर चढ़ा रहा।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मौसम विभाग के अनुसार तीन जून तक तापमान इसी तरह से बना रह सकता है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में मरुस्थलीय हवाओं का असर खत्म होने की वजह से भी तापमान में कमी आई है। तीन जून के बाद दिन में बादल रहने की संभावना है, जिससे तापमान और नीचे आ सकता है।
मई में इन दिनों 40 या इससे ज्यादा रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
1 को- 43.6
2 को- 41.8
5 को- 40.0
6 को- 42.0
7 को- 43.0
8 को- 43.6
9 को- 43.0
10 को- 40.0
11 को- 42.6
12 को- 40.0
13 को- 40.4
20 को- 40.8
21 को- 42.4
22 को- 40.8
23 को- 42.6
24 को- 41.8
26 को- 41.4
27 को- 43.0
28 को- 43.6
29 को- 44.0
30 को- 45.8
31 को- 42.0