LIVE अपडेट : मोदी कैबिनेट 2.0: हैलो मैं अमित शाह बोल रहा हूं. अबतक इन सांसदों को आया फोन मंत्री बनने की पूरी संभावना

लाइव अपडेट

03:19 PM, 30-MAY-2019

अबतक इन सांसदों को आया फोन

राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, सुषमा स्वराज, अर्जुनराम मेघवाल, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, मुख्तार अब्बास नकवी, रामविलास पासवान, जीतेंद्र सिंह, पीयूष गोयल, आर के सिंह, बाबुल सुप्रियो, स्मृति इरानी, सदानंद गौड़ा, किरण रिजीजू, संतोष गंगवार, नरेंद्र सिंह तोमर, पुरुषोत्तम रुपाला, रमेश पोखरियाल निशंक, गिरिराज सिंह, राज्यवर्धन राठौर, नित्यानंद राय, वी के सिंह, महेश शर्मा, हरसिमरत कौर बादल, साध्वी निरंजन ज्योति, दिलीप घोष, सत्यपाल सिंह, हर्षवर्धन, जेडीयू के आरसीपी सिंह, कैलाश चौधरी, अर्जुन मुंडा, संजीव बालियान, गजेंद्र सिंह शेखावत, देबश्री चौधरी, श्रीपद नाइक।

02:05 PM, 30-MAY-2019

श्रीपद नाइक:  मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सरकार का हिस्सा बनाकर एक बार फिर देश की सेवा करने का मौका दिया है। मुझे शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है, मंत्रालय के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। 

 

01:27 PM, 30-MAY-2019

मनसुख लाल मांडविया ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने एक बार फिर से मुझमें विश्वास दिखाया है और मुझे इस सरकार का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। मैं इन दोनों का बहुत आभारी हूं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शपथ लेने के लिए साइकिल पर जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए साइकिल पर जाना कोई फैशन नहीं है। यह मेरा जुनून है। मैं हमेशा साइकिल पर संसद भवन जाता हूं। यह इको फ्रेंडली है। यह ईंधन को बचाती है और आपको शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखती है।

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
01:22 PM, 30-MAY-2019

रिपब्लिकन पार्टी के नेता रामदास अठावले ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मोदीजी मंत्री के तौर पर मेरे नाम पर विचार करेंगे। मुझे पूरी आशा है कि इसे लेकर आज मुझे फोन आएगा। राम विलास पासवान, अनुप्रिया पटेल और अरविंद सावंत का नाम सामने आ चुका है। मुझे लगता है कि देश की सेवा करने का मुझे भी मौका मिलेगा।’

01:12 PM, 30-MAY-2019

डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा, ‘मुझे अमित शाह का फोन आया है। उन्होंने मुझसे कहा है कि शाम के पांच बजे मैं प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद रहूं और शपथग्रहण समारोह शाम के सात बजे है। शाम पाच बजे प्रधानमंत्री कैबिनेट और अन्य मंत्रिस्तरीय सहयोगियों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे और फिर हम शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे।’

View image on Twitter
01:12 PM, 30-MAY-2019

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सुदीप बिस्वास का परिवार शपथग्रहण में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गया है। शहीद की मां ने कहा, ‘हमें कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। शोक में होने के बावजूद हम यहां आए हैं।’

View image on Twitter
12:22 PM, 30-MAY-2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शपथ ग्रहण से पहले शाम 4.30 बजे मंत्री पद की शपथ लेने वाले सांसदों से पीएम आवास पर मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार, मंत्री पद के लिए अर्जुनराम मेघवाल, सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, मुख्तार अब्बास नकवी, रामविलास पासवान, धर्मेंद्र प्रधान, हरसिमरत कौर, गिरीराज सिंह को फोन किया जा चुका है। ये सभी सांसद पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में भी मंत्री थे। सूत्रों के अनुसार पीयूष गोयल, आर के सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का फोन जा चुका है। खबरों के मुताबिक एनडीए के सहयोगियों से एक-एक मंत्री बनेंगे।


11:36 AM, 30-MAY-2019

प्रधानमंत्री आवास से भाजपा अध्यक्ष निकले। दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक बातचीत चली। बैठक में कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित सांसदों के नाम पर चर्चा हुई।


11:34 AM, 30-MAY-2019

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से भाजपा सांसद और राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बंगाल की मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल न होने पर कहा, ‘लोगों ने राज्य में राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ जनादेश दिया है। वह राजनीतिक हिंसा के कारण मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों का सामना नहीं कर सकतीं।’


11:32 AM, 30-MAY-2019

थाईलैंड के विशेष प्रतिनिधि ग्रिसाडा बूनराक दिल्ली पहुंच गए हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। थाईलैंड के भारतीय राजदूत चुटिनटोर्न गोंगसाकडी ने कहा, ‘हम भारत के जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने आए हैं।’


10:50 AM, 30-MAY-2019

चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता के पीड़ित 50 परिवार दिल्ली पहुंच चुके हैं। जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।


 

10:50 AM, 30-MAY-2019

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों पर अंतिम मुहर नहीं लगी है।


09:49 AM, 30-MAY-2019

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी का एक नेता मंत्रीपद की शपथ लेगा। उद्धव जी ने अरविंद सावंत का नाम दिया है। वह मंत्री पद की शपथ लेंगे। बता देे कि सावंत ने मुंबई दक्षिण सीट से कांग्रेस के मिलंद देवड़ा को 1,00,067 वोटों से हराया है। वहीं राउत ने बताया कि एनडीए के सहयोगी दलों से एक सांसद को मंत्री बनाया जाएगा।


09:26 AM, 30-MAY-2019

बापू और अटल समाधि के बाद प्रधानमंत्री नेशनल वॉर मेमोरियल गए थे। जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इसके बारे में ट्विटर पर लिखा, ‘भारत को उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं पर गर्व है जो अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए हैं। राष्ट्रीय शौर्य स्मारक पर जाकर हमारे बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। हमारी सरकार भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।’


09:23 AM, 30-MAY-2019

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर उन्हें नमन करने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘हम हर एक पल प्यारे अटल जी को याद करते हैं। वह यह देखकर खुश होते कि भाजपा को लोगों की सेवा करने का इतना बड़ा अवसर मिला है। अटलजी की जिंदगी और उनके कार्य से प्रेरित होकर हम सुशासन बढ़ाने और लोगों के जीवन को बदलने का प्रयास करेंगे। यहां सदैव अटल की झलक हैं।’


09:22 AM, 30-MAY-2019

बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस साल बापू की 150वीं जयंति है। इस विशेष अवसर पर हम बापू के महान आदर्शों को और अधिक लोकप्रिय बनाएंगे और हमें गरीबों, दलितों और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’


08:00 AM, 30-MAY-2019

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग दिल्ली पहुंच गए हैं। विदेश सचिव विजय गोखले ने उनका स्वागत किया। 


07:52 AM, 30-MAY-2019

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री अटल समाधि स्थल पहुंचे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। उनके साथ यहां पर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना के उपाध्यक्ष एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भी मौजूद हैं।


07:51 AM, 30-MAY-2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को नमन किया।


07:14 AM, 30-MAY-2019
प्रधानमंत्री मोदी आज दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम गुरुवार शाम सात बजे होगा। इस समारोह में करीब आठ हजार लोग शामिल होंगे।  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आठ देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं। जिसमें बिम्सटेक के छह और उजबेकिस्तान और किर्गिस्तान के प्रथिनिधि शामिल होंगे।

Back to top button