प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा के शिकार लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने एक नया दांव खेला है। लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा के शिकार हुए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। दिल्ली में 30 मई को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से ये न्यौता भेजा गया है।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा ने इन 54 लोगों के परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। भाजपा की ओर से दिल्ली में इनके ठहरने के सारी व्यवस्था की गयी है। ज्ञात हो कि इन 54 लोगों ने 16 जून 2013 से 26 मई 2019 के बीच अपनी जान गंवाई है।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को न्योता
पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह के लिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है। गुरुवार की शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में बिम्सटेक देशों (भारत के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड व म्यांमार) को भी आमंत्रित किया गया है। सभी ने इसमें भाग लेने की पुष्टि कर दी है।