इस कमेंट को देखने के बाद अर्जुन कपूर भड़क गए। उन्होंने भी कुसुम को करारा जवाब दिया । अर्जुन ने लिखा, ‘मैं किसी से नफरत नहीं करता कुसुम। हमने एक-दूसरे के बीच एक सम्मानजनक दूरी बनाकर रखी थी। अगर मैं नफरत करता तो मैं अपने पिता और जाह्नवी व खुशी के साथ उस समय खड़ा नहीं रहता। टाइप करना और किसी को जज करना आसान है, लेकिन थोड़ा सोचा भी करें। आप वरुण धवन की फैन हैं इसलिए मुझे लगता है कि मुझे आपको बताना चाहिए कि उनके फोटो को अपनी डीपी पर लगाकर प्लीज नफरत न फैलाएं।’
अर्जुन के इस कमेंट के बाद यूजर को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। यूजर ने अर्जुन से माफी मांगी और अपना ट्वीट भी डिलीट कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘अगर मैंने किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाई है तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। मेरा मकसद किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था। मैं अर्जुन कपूर के सभी फैन्स से माफी मांगती हूं। प्लीज मुझे माफ कर दें। यह सिर्फ मेरा विचार था। मेरे मन में अर्जुन कपूर सर और मलाइका अरोड़ा मैम के लिए कोई गलत भावनाएं नहीं हैं। सॉरी अर्जुन कपूर सर।’
कुसुम के माफी मांफी मांगने के बाद अर्जुन ने फिर से एक ट्वीट किया । अर्जुन ने कुसुम की माफी को स्वीकारते हुए लिखा, ‘इट्स ओके कुसुम… प्यार फैलाएं… स्ट्रीट डांसर (वरुण धवन) आपको देख रहे हैं’। कुसुम के इस कदम की वरुण धवन ने भी सराहना की है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे खुशी है कुसुम कि आपने माफी मांगी। इट्स ओके अर्जुन नाराज नहीं हैं। हम सभी को अपनी जिंदगी जीनी चाहिए। अर्जुन का बड़ा दिल है। जैसा मैं हमेशा कहता आया हूं कि मैं नहीं चाहता कि मेरे फैन्स किसी दूसरे ऐक्टर के बारे में बुरी बात करें #keepiteasy।