आज होगी PM नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म रिलीज

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) आज बहुत खुश हैं। इसकी वजह उनकी कई दिनों से लटकी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का रिलीज होना है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की वजह से इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी गई थी जिसके बाद यह फिल्म 24 मई को रिलीज हो गई। पहले यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। इस दौरान विवेक ओबेरॉय ने पूछा कि आखिर वह अपना पैसा कहां से रिकवर करें।

इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने कई बातें कहीं। इस इंटरव्यू के दौरान विवेक ने बताया कि जब फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटे पहले ही उनकी पूरी टीम को पता चला की उस पर रोक लग गई है तो उनकी और टीम की कैसी हालत हो गई थी। विवेक ओबेरॉय ने कहा- ‘दुनिया का सबसे बुरा एहसास मुझे उस वक्त हुआ था। यह पूरा फिल्म के एंटी क्लाइमेक्स जैसा था। फिल्म के प्रिंट भेज दिए गए थे और 11 अप्रैल को फिल्म रिलीज हो रही थी। 10 अप्रैल की रात में हमें चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस मिला।’

विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा- ‘उन्होंने कड़ा रुख अपनाया। इस फिल्म के लिए युवाओं ने कड़ी मेहनत की थी लेकिन इस खबर के बाद उन्हें मायूस देखकर बहुत तकलीफ हुई। बतौर फिल्म मेकर ऐसा महसूस होता है कि किसी के पास कैसे इतने अधिकार हैं कि वह फिल्म रिलीज के एक रात पहले ही आपको नुकसान पहुंचा सकता है।’
विवेक ने कहा- ‘हमनें हाई कोर्ट में लड़ाई लड़ी। उन लोगों ने आखिरी मिनट तक इंतजार किया और फिर अटैक किया। हमने सारा खर्च झेला। हम लोगों ने थियेटर्स बुक कर लिए थे और प्रमोशन पर पैसा भी खर्च किया। करोड़ों रुपए खर्च हुए लेकिन हम लोगों का कोई सहारा नहीं है। मैं अपना पैसा वसूल करने के लिए कहां जाऊं?’ आपको बता दें, विवेक ओबेरॉय हाल ही में अपने एक पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गए थे। विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय की ऐश्वर्या राय की एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिससे हर किसी ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी।
लोकसभा एग्जिट पोल को लेकर ऐश्वर्या की तस्वीर से जुड़ा एक मीम वायरल हो रहा था। इस तस्वीर को विवेक ओबेरॉय ने शेयर कर दिया। इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय, बारी-बारी से सलमान खान, फिर विवेक ओबेरॉय और फिर अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही हैं।स मीम को शेयर करते ही विवेक यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। वहीं सोनम कपूर और अनुपम खेर जैसे बड़े सेलेब्रिटीज ने भी विवेक की इस हरकत को शर्मनाक बताया।





