डीडीएलजे के 20 साल पूरे, शाहरुख ने किया फिल्म को लेकर नया खुलासा

shahrukh-561e47f117b54_l (1)बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की सदाबहार फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर ‘मेकिंग ऑफ डीडीएलजे’ डॉक्यूमेंट्री रिलीज की गई है। इस डॉक्यूमेंट्री में शाहरुख खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
 
डीडीएलजे में राज के जिस किरदर को बेहद पसंद किया गया था उसके लिए शाहरुख ने इंकार कर दिया था। शाहरुख ने बताया कि उन्हें अपना किरदार ‘गर्लिश’ यानी के लड़की जैसा लग रहा था।  
 
फिल्म की 20वीं वषर्गांठ के मौके पर रिलीज इस डॉक्यूमेंट्री में फिल्म के कई अनदेखे दृश्य औप इंटरव्यू हैं। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में काजोल, मंदिरा बेदी, अनुपम खेर, अमरीश पुरी और फरीदा जलाल ने अहम किरदार निभाए थे।
 
शाहरुख ने कहा कि ‘डीडीएलजे’ से पहले ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ जैसी एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में काम करने की वजह से रोमांटिक फिल्म में काम करने को लेकर उनके मन में कई आशंकाएं थीं।
 
अभिनेता ने आगे बताया कि डीडीएलजे की शुरुआत से ठीक पहले मेरी बहन बीमार थी इस कारण मैं कठिन दौर से गुजर रहा था।  
‘डीडीएलजे’ से पहले ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ जैसी एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में काम करने वाले शाहरूख ने स्वीकार किया कि एक रोमांटिक फिल्म में काम करने को लेकर उनके मन में कई आशंकाएं थीं। 
 
उन्होंने बताया कि फिल्म की शुरूआत से ठीक पहले वह अपनी बहन के बीमार हो जाने के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।
 
इस डॉक्यूमेंट्री में फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई गई हैं जैसे कि काजोल लोकप्रिय गाने ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ की शूटिंग नहीं करना चाहती थीं क्योंकि इसके लिए उन्हें तौलिया पहनकर शूट में भाग लेना था।
 
इसमें बताया गया है कि किस प्रकार शाहरूख ने क्लाइमेक्स में एक एक्शन दृश्य जोड़ने पर जोर दिया।
 
इसमें अभिनेत्री जूही चावला का वीडियो भी दिखाया गया है जिन्होंने फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई थी लेकिन इसे रिलीज की गई फिल्म में शामिल नहीं किया गया। डीडीएलजे ने पिछले साल 12 दिसंबर को 1000 सप्ताह पूरे किए। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button