हिना खान की वजह से कपिल शर्मा की ‘पत्नी’ का फूटा गुस्सा…

छोटे परदे की मशहूर अदाकारा हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में बहुत ही गॉर्जियस लुक में नजर आईं। इस फेस्टिवल में अपने लुक से हिना ने खूब तारीफ बटोरी। यहां, अभिनेत्री ने सिल्वर शिमरी रंग का गाउन पहना था। हिना इस फेस्टिवल में तब सुर्खियों मे आ गईं जब उनपर एक मैग्जीन के संपादक ने कमेंट किया था। इस पर सलमान खान भी अभिनेत्री को सपोर्ट कर चुके हैं। अब हिना के पक्ष में टीवी की हास्य कलाकार सुमोना चक्रवर्ती आई हैं। 

हिना खान को सपोर्ट करते हुए सुमोना ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि लोग छोटे परदे के कलाकारों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और अक्सर उनकी तुलना फिल्मी सितारों के साथ करने लग जाते हैं। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार कर चुकीं सुमोना ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। 

 

 

उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा ‘स्टाइलिस्टों के कहने से डिजाइनर्स अपने कपड़े टीवी कलाकारों को नहीं देना चाहते हैं। फिल्म या वेब शो के लिए भी ऑडिशन का मौका हमें नहीं दिया जाता है, या तो फिल्मों में कलाकारों के विपरीत उन्हें लिया जाता है या किसी छोटे से किरदार को निभाने के लिए उन्हें कास्ट किया जाता है। 

सुमोना ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘हम दिन रात मेहनत करने वाले कलाकार हैं, हमारा कोई फिल्मी या फिर बिजनेस बैकग्राउंड परिवार से नाता नहीं हैं, हम बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई (नेपोटिज्म और कास्टिंग काउच) से भी वाकिफ हैं,  एक कलाकार सिर्फ एक कलाकार होता है, माध्यम चाहे जो भी हो, उन्हें इज्जत जरूर देनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button