क्या वापस ले लिया जायेगा अक्षय कुमार का नेशनल अवॉर्ड ?

अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग अलग वजहों से चर्चाएं बटोर रहे हैं. पहले पीएम मोदी के साथ नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू के बाद उन्हें लेकर बहस शुरू हुई. इसके बाद लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में वोटिंग के दौरान अक्षय की गैरहाजिरी पर सवाल उठे. अक्षय का कनाडा कनेक्शन और नागरिकता को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट कर साफ कर दिया कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है.

 

उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया काफी एक्टिव हो गया और एक्टर की नागरिकता के बहाने तमाम चर्चाएं होने लगी. मसलन क्या कोई विदेशी नागरिक भी भारत का नेशनल अवॉर्ड जीत सकता है? और अगर कोई भारत का नागरिक ही नहीं है तो उसे भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार कैसे मिल सकता है?

 

 

 

बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 2016 में फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था. इस फिल्म में उन्होंने इंडियन नेवी ऑफिसर का रोल निभाया था. ये मसला तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब उसी साल मनोज बाजपेयी को फिल्म अलीगढ़ के लिए इस अवॉर्ड का सबसे तगड़ा दावेदार माना गया था. इसके अलावा दक्षिण भारत की फिल्म कमत्तीपड़म में विनायकन को भी इस अवॉर्ड का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन दोनों अक्षय कुमार से पीछे रह गए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button