ईशा देओल के लिए रखी सरप्राइज पार्टी , फोटोज हुई वायरल

ईशा देओल दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में उनके लिए बेबी शावर फंक्शन रखा गया. ईशा देओल के लिए ये बेबी शावर पार्टी सरप्राइज थी. जिसका आयोजन उनकी फैमिली और फ्रेंड्स ने मिलकर किया था. तस्वीर में पीच कलर के गाउन में नजर आ रहीं ईशा देओल खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनके पति भरत तख्तानी व्हाइट शर्ट और पीच कलर की पैंट में हैंडसम लग रहे हैं. 

 

फोटो में ईशा देओल अपनी बहन अहाना देओल और दोस्त संग फोटो पोज दे रही हैं. ईशा देओल ने इंस्टा पर बेबी शावर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वे पति भरत तख्तानी और गर्ल गैंग संग नजर आ रही हैं. 

 

ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लाजवाब कुकीज और फूड आइट्मस की तस्वीरें शेयर की हैं. बेबी शावर की तस्वीरें शेयर करते हुए ईशा ने लिखा- माई बेबी शावर पार्ट 2. भरत तख्तानी, मेरी बहन, ननद और दोस्तों का शुक्रिया, इस शानदार सरप्राइज बेबी शावर पार्टी के लिए.

 

ईशा की एक बेटी भी है, जिसका नाम राध्या है. दूसरी बार मां बनने को लेकर ईशा काफी एक्साइटेड हैं. अक्सर ईशा सोशल मीडिया पर बेबी बंप की तस्वीर शेयर करती हैं.

 

दूसरी बार मां बनने का अनुभव साझा करते हुए एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा था- ”राध्या कई बार आती है और मेरे पेट को किस करने लगती है. जब मैं उससे कहती हूं कि बेबी कहां है. वह पेट की ओर इशारा करती और कहती है यहां.”

मालूम हो कि ईशा देओल ने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी. ईशा फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं. लेकिन वे क्लासिकल डांस शोज में हिस्सा लेती रहती हैं. पिछले दिनों ईशा की बेटी राध्या को गोद में लेकर डांस करते हुए तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button