सीएम के निर्देश पहले ही दिन बेअसर: 9 शहरों में छापे, 18 सौ टन दालें जब्त
October 19, 2015
2 minutes read


शाजापुर जिले में जमाखोरी का बड़ा मामला सामने आया। दिल्ली के एक व्यापारी के दो गोदामों पर अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। आरबी किसान सेवा केंद्र के नाम से संचालित हो रही कंपनी के गोदामों पर रखी 3 करोड़ 67 लाख 76 हजार रुपए कीमत की 4597 क्विंटल खड़ा मसूर प्रशासन ने जब्त कर लिया। इसके बाद दोनों गोदामों को सील कर दिया गया। कंट्रोल आर्डर लागू होने के बाद से इतनी बड़ी मात्रा में तिलहन अनाज बरामद कर गोदामों को सील करने की कार्रवाई संभवत: अब तक प्रदेश की पहली कार्रवाई है। बड़ी मात्रा में रखी मसूर को देख अधिकारियों ने दोनों गोदामों को सील कर दिया। मौजूद मैनेजर देवेंद्र कुमार ने बताया गोदाम दिल्ली के पवन जिंदल के हैं।
खंडवा में 19 स्थानों पर दबिश
राजस्व एवं खाद्य विभाग की दो टीमों ने 19 स्थानों पर दबिश दी। सुबह 8 से देर शाम तक कार्रवाई चली। एक गोडाउन से 64 क्विंटल दाल भी जब्त की। शनिवार रात अफसरों ने शहर की 4 दाल मीलों पर दबिश देकर वहां से करीब 5 करोड़ रुपए की 2451 क्विंटल तुवर दाल जब्त की थी।
जबलपुर में दिगंबर दाल मिल से करीब 4 सौ क्विंटल दाल जब्त की गई है। जिसकी कीमत 31 लाख रुपए बताई जा रही है। खड़ी मूंग 150 क्विंटल और खड़ी उड़द 250 क्विंटल जब्त की गई है। नरसिंहपुर स्थित गोपाल दाल उद्योग में छापा मारकर 5 हजार 326 क्विंटल दाल और 2 ट्रक जब्त किए गए। सागर की तीन दाल मिलों से 365.5 टन दाल जब्त की गई है। जिला खाद्य नियंत्रक आरएस राजपूत के मुताबिक तिलकगंज स्थित प्रकाश दाल मिल में 1095 क्विंटल मूंग व उड़द, विजय टॉकीज रोड पर संजय दाल मिल मेें 1500 क्विंटल उड़द तथा नई गल्ला मंडी रोड पर गोयल दाल मिल में 1060 क्विंटल उड़द की दाल पकड़ी गई ।
रतलाम में एसडीएम सुनील झा के नेतृत्व वाले दल ने 7 स्थानों पर कार्रवाई कर कुल 503 क्विंटल दालें जब्त की। इसकी कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जाती है। सरकारी दल ने राजकमल निवास जैन, लक्ष्मीनारायण पूनमचंद, घनश्याम कुमार प्रकाशचंद, अमृत ट्रेडर्स, अंशुल ट्रेडर्स, रतन ट्रेडर्स व भोलेनाथ ट्रेडर्स नामक फर्मों पर जांच-पड़ताल की। नीमच में 274 और मंदसौर में 2929 क्विंटल विभिन्न प्रकार की दालें जब्त की गईं।
तुअर, मूंग और उड़द दाल उत्पादक किसानों को मिलेगा 200 रु.बोनस
दाल उत्पादक किसानों के लिए यह अच्छी खबर है। केंद्र सरकार तुअर, मूंग और उड़द उत्पादक किसानों को इन प्रति क्विंटल 200 रुपए का बोनस देगी। इस बारे में आर्थिक मामलों की उच्च स्तरीय कैबिनेट कमेटी ने फैसला लिया है। इस कमेटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
आर्थिक मामलों की इस उच्च स्तरीय कमेटी ने वर्ष 2014-15 में दालों के कम उत्पादन को देखते हुए आगामी वर्ष 2015-16 में किसानों के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसे देखते हुए तुअर, मूंग और उड़द दाल पर बोनस दिए जाने की सिफारिश की है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अगले साल 19 प्रतिशत दाल कम होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए आगामी वर्षों में दालों की उत्पादकता बढ़ाई जाए।
October 19, 2015
2 minutes read