यश, धन, पद और सम्मान चाहिए तो इसे करे शनि भगवान को खुश

शनि अर्थ, धर्म, कर्म और न्याय के प्रतीक हैं. शनि ही धन-संपत्ति, वैभव और मोक्ष भी देते हैं. शनिदेव पापी व्यक्तियों के लिए अत्यंत कष्टकारक हैं. शनिदेव की कृपा से आपकी जेब के धन का सीधा संबंध होता है. इसलिए अगर आप हमेशा धनवान बने रहना चाहते हैं या फिर आपको धनी व्यक्ति बनने की चाहत है, तो शनिदेव को प्रसन्न करें. आमतौर पर लोग शनिदेव को अंधकारमयी, भावहीन, गुस्सैल, निर्दयी और उत्साहहीन भी मान बैठते हैं, लेकिन ज्योतिषी कहते हैं कि शनिदेव ईमानदार लोगों को यश, धन, पद और सम्मान से नवाजते हैं. आइए जानते हैं शनिदेव किन लोगों को धनी बनाते हैं.

खास कामों से प्रसन्न होंगे शनि-

– जो लोग अपने नाखून नियमित अंतराल पर काटते हैं.

– नाखूनों में गंदगी नहीं जमने देते शनि उनका सदेव कल्याण करते हैं.

– जो लोग पौष माह में गरीबों को काले चने, काले तिल या उड़द, काले कपड़े दान करते हैं शनि उनसे प्रसन्न रहते हैं.

– जो लोग जेष्ठ माह में धूप से बचने के लिए काले छातों का दान करते हैं.  

– शनिदेव उन पर अपनी छत्र छाया बनाए रखते हैं.

– जो लोग नेत्रहीनों को राह दिखाकर उनका मार्ग प्रशस्त करते हैं, शनिदेव उनके लिए उन्नति के मार्ग खोलते हैं.

– जो लोग शनिवार का उपवास रखकर भोजन गरीबों को दान करते हैं, शनि उनके घर के भंडार भरते हैं.

– जो लोग मछलियों को दाना डालते हैं, शनिदेव उनसे सदैव प्रसन्न रहते हैं.

– जो लोग रोज़ स्नान कर स्वयं को साफ़ और पवित्र रखते हैं, शनिदेव उन्हें कभी कष्ट नहीं देते हैं.

– जो लोग सफाई कर्मियों को सम्मान और आर्थिक अनुदान देते हैं, शनिदेव उनको धन प्रदान करते हैं.

– जो लोग मेहनतकश मजदूरों का हक नहीं मारते हैं, शनिदेव उन्हें कभी कष्ट नहीं देते हैं.

– जो लोग बुजुर्ग स्त्रियों को एक समान सम्मान देते हैं, शनिदेव उनकी सहायता के लिए तत्पर रहते हैं.

– जो लोग पीपल व बरगद का नियमित पूजन करते हैं, शनिदेव उनसे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.

– जो लोग नियमित शिवलिंग का पूजन करते हैं, शनिदेव उनका सदैव ध्यान रखते हैं.

– जो लोग पितृ श्राद्ध कर कौए को भोजन देते हैं, शनिदेव खुश होकर उनके कष्ट हरते हैं.

– जो लोग धर्म मार्ग से लक्ष्मी अर्जित करते हैं, शनि उन्हें अटूट लक्ष्मी का वर देते हैं.

– जो लोग असहाय वृद्धों को आर्थिक अनुदान देते हैं, शनिदेव उनके भंडार भर देते हैं.

 

शनि को नाराज करते हैं ये काम

– जब लोग अकारण झूट बोलते हैं या कपट करते हैं.   

– जब लोग बुजुर्ग या माता-पिता का अपमान करते हैं.

– जब कोई किसी का हक छीनता है या दुर्बल लोगों या महिलाओं का अपमान करता है.

– जब व्यक्ति लापरवाही करता है.

– जब व्यक्ति सूर्योदय के पहले नहीं जगता है और सूर्यास्त के समय सोता है.  

– जब व्यक्ति हरे वृक्ष काटता है, तो शनि नाराज हो जाते हैं.

शक्तिशाली शनि का मंत्र-

– शनि देव के मन्त्रों का जाप कोई भी कर सकता है.

– शनि मंत्रों का जाप पूर्व-पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके करना चाहिए.

– मंत्र का जाप शाम या मध्यरात्रि को करें.

– रुद्राक्ष या रक्त चंदन की माला पर शनि मंत्र का जाप करें.

– मंत्र जाप के पहले अपने गुरु, भगवान शिव या श्री कृष्ण को याद करें.

– कोई भी गृहस्थ व्यक्ति काले वस्त्र धारण करके मंत्र जाप न करें.

– शनि देव का वैदिक मंत्र है “ॐ शं शनैश्चराय नमः”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button