आचार्य प्रमोद ने कहा-‘अगर कांग्रेस जीती तो लखनऊ में वाजपेयी की लगवाएंगे बड़ी विशाल प्रतिमा’

भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने वाले दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को लेकर लखनऊ में चर्चा जोरों पर है. कांग्रेस अटल बिहारी वाजपेयी के सहारे बीजेपी को घेरने का प्रयास कर रही है और इस कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी को भुला दिया है, लेकिन कांग्रेस जीती तो वाजपेयी की विशाल प्रतिमा लखनऊ में लगाई जाएगी.

लखनऊ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी पंडित अटल बिहारी वाजपेयी को भूल चुकी है. यहां तक कि बैनर, पोस्टर या प्रचार तक में वाजपेयी के नाम या चेहरे का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर कांग्रेस जीती और वह सांसद बने तो लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की बड़ी पहचान बनाएंगे और विशाल प्रतिमा लगवाएंगे.

राजनाथ सिंह से लड़ाई पर क्या बोले प्रमोद कृष्णम

लखनऊ में बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा हमारी लड़ाई बेहद आसान है उसकी वजह यह है कि जितने वादे बीजेपी ने किए थे, खासतौर से जो लखनऊ के लिए वादा किया गया था उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है.

आचार्य कृष्णम ने कहा कि लखनऊ में बीजेपी से लोग बेहद नाराज हैं और मुझे बहुत बड़ा समर्थन मिल रहा है. वहीं, समाजवादी पार्टी से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहीं शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन की प्रत्याशी नॉन सीरियस हैं, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है.

आचार्य प्रमोद ने कहा कि लखनऊ अदब की धरती है. गंगा जमुना तहजीब की धरती है. कोई अगर यह सोचे कि सिर्फ एक धर्म ही रहेगा तो वह गलत है. मेरा नारा ये है कि लखनऊ में ‘नफरत हारेगी मोहब्बत जीतेगी’.

हिंदुत्व पर क्या बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हिंदुत्व हार्डकोर नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि हार्ड हिंदुत्व या सॉफ्ट हिंदुत्व जैसा कुछ नहीं होता है. जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं वह देश को धोखा दे रहे हैं और मुझे पूरा यकीन है कि देश की जनता ऐसे ड्रामेबाजों से मुक्ति चाहती है.

Back to top button