फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने जीवन को लेकर कुछ बाते बताई
फैशन डिजाइनरमनीष मल्होत्राने दिल्ली में आयोजित हो रहे ‘रॉब रिपोर्ट लिमिटेड एडिशन-2018’ में फिल्म ‘रंगीला’ को लेकर कहा कि रामगोपाल वर्मा पहले ऐसे डायरेक्टर थे, जिन्होंने उन्हें फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट सुनाई थी. उन्होंने बताया, ‘उस समय मुझे पहली बार अपनी अहमियत महसूस हुई. ये एक तरह की सोच वाले लोगों के इकठ्ठा होने का नतीजा था, जो कुछ नया करना चाहते थे.’
उन्होंने आगे बताया कि रंगीला से पहले जब मैं फिल्म प्रोड्यूसर केऑफिसजाता था, तो वे मुझसे पूछा करते थे कि क्या तुम डिजाइनर हो? क्या तुम हीरोइन के भाई हो? मुझे लेकर लोगों के अंदर कई सवाल होते थे. जब मैं कभी किसी से स्क्रिप्ट के बारे में पूछता तो वे मुझसे कहते थे कि आप स्क्रिप्ट क्यों जानना चाहते हैं?
मनीष मल्होत्रा ने आगे कहा, ‘मैं हिंदी फिल्मों में देखता था कि पारंपरिकड्रेस में हीरोइनों की लंबी चोटी होती थी और वेस्टर्न लुक में बाल छोटे हो जाते थे. एक बार मैंने श्रीदेवी को गुमराह के वक्त कहा कि एक सीन में आपके लंबे बाल है तो दूसरे सीन में छोटे कैसे हो सकते हैं. आपके बालों की लंबाई चेंज नहीं होनी चाहिए. आप बालों में अलग-अलग स्टाइल बना सकती हैं.’
अपने बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा मेरे अंदर स्टाइल के लिए तो पैशन था ही पर मेरा फिल्मों से भी बहुत लगाव था. मैं हमेशा अपने काम पर ध्यान देता हूं. इसके अलावा मैं किसी औऱ चीज पर बात नहीं करता हूं. मैं कई बार रात को 12 बजे भी स्टोर खोलता हूं. मैं टेलर्स को बताता हूं कि ये सुबह 7 बजे शूट के लिए जाना है.