कांग्रेस से गठबंधन के बाद, जीतेंगे 300 से ज्यादा सीटें: सीएम अखिलेश

लखनऊ: कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना को पूरी तरह खत्म नहीं बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को अपने दम पर ही बहुमत मिल जायेगा लेकिन अगर कांग्रेस से गठबंधन हुआ तो 300 से ज्यादा सीटें मिल जायेंगी.कांग्रेस से गठबंधन के बाद, जीतेंगे 300 से ज्यादा सीटें: अखिलेश यादव

पूरी तरह से बदल चुके हैं चुनावी मुद्दे

सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया कि जातिगत समीकरणों पर नहीं बल्कि पिछले पांच साल के उनके काम और नोटबंदी से जनता को हुई परेशानियां मतदाताओं को उनकी पार्टी की तरफ खींच लायेंगी.

उन्होंने यह भी कहा कि एसपी में पारिवारिक कलह अब कोई मसला नहीं है और चुनावी मुद्दे पूरी तरह से बदल चुके हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार विकास के मुद्दे पर वोट पड़ेंगे, जातिगत समीकरणों पर नहीं. उन्हें अपने दम पर बहुमत मिलने का यकीन है लेकिन कांग्रेस से गठबंधन की दशा में 300 से अधिक सीटें आ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button