21 मई को भारत में लॉच लोने वाली Hyundai Venue का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें इसकी खासियत…

Hyundai मोटर इंडिया अपनी अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट SUV Venue के आधिकारिक स्केच को जारी कर दिया है. इस SUV को भारत में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा, वहीं भारत में इसकी लॉन्चिंग 21 मई, 2019 को होगी. Hyundai Venue भारत की पहली कनेक्टेड SUV होगी और इसे Hyundai Creta के नीचे जगह दी जाएगी. जहां इसका मुकाबला मारुति सुजुकी Vitara Brezza, फोर्ड EcoSport, टाटा Nexon और महिंद्रा XUV300 से रहेगा.

दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारतीयों ने भेजा अपने देश में धन, 2018 में भेजे इतने अरब डॉलर की रकम

जारी किए गए स्केच से कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर का एक ओवरऑल आइडिया लिया जा सकता है. इसका फ्रंट लुक Hyundai Kona की तरह है. यहां बड़ा ग्रिल और स्लिम LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं. साथ ही फेंडर्स और व्हील आर्क को भी थोड़ा बढ़ाया गया है. फॉग लैम्प हाउजिंग के साथ फ्रंट बंपर काफी मस्कुलर नजर आ रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button