सिखों का प्रसिद्ध पर्व बैसाखी पर हुसैनीवाला बॉर्डर के लिए चलाई जायेंगी स्पेशल ट्रेन
मेले वाले दिन रेलवे की तरफ से सुबह 9 बजे शहीदी स्मारक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। शाम 5 बजे तक यहां आने वाले लोगों के लिए ट्रेन सर्विस उपलब्ध रहेगी। उन्होंने पंजाब रोडवेज के अधिकारियों से रेलवे की तर्ज पर स्पेशल बसें चलाने के लिए कहा, ताकि दूसरे शहरों से आने वाले लोगों को भी मेला स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।
डीसी चंद्र गैंद ने बताया कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर मेला स्थल पर तीन कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। पहला कंट्रोल रूम शहीदी स्मारक के नजदीक, दूसरा पार्किंग कांप्लेक्स के नजदीक और तीसरा स्नान वाली जगह पर होगा। डीसी ने इसके साथ अन्य सभी विभागों से व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
नगर काउंसिल और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को पीने के पानी, अस्थायी शौचालयों, साफ-सफाई के पूरे इंतजाम करने के लिए कहा, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न आए।