मिशन 2019 : भाजपा ने इन नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक, करेंगे धुंआधार रैलियां

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट शनिवार को जारी की है. लिस्ट में 40 चेहरों में केंद्रीय राजनीति करने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोगों के नाम शामिल है.

वसुंधरा का नाम लिस्ट में 19वें नंबर पर

लिस्ट की खास बात यह है की राज्य की राजनीति में रसुख रखने वाली पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम इस लिस्ट में 19 वे नंबर पर है. वहीं, वसुंधरा के खास सिपाहसलार यूनुस खान का नाम आखिर में शामिल किया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कार्यालय प्रभारी अर्जुन सिंह ने शनिवार को चुनाव आयोग को राजस्थान के स्टार प्रचारकों की लिस्ट भेजी है. जिसमें सबसे ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है.

ये केंद्रीय नेता भी करेंगे पार्टी के पक्ष में प्रचार

उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, पार्टी महासचिव रामलाल, वी. सतीश, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी का नाम शामिल है.

राजस्थान के इन नेताओं पर भी प्रचार का दारोमदार

इनके अलावा राज्य बीजेपी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, सह-प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी, राज्य बीजेपी के नेता अविनाश राय खन्ना, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, ओम प्रकाश माथुर, सतपाल महाराज, विजय रूपानी, चंद्रशेखर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अर्जुन लाल मेघवाल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश मेघवाल, कैलाश मेघवाल, गुलाब चंद कटारिया, किरण महेश्वरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, अरूण चतुर्वेदी, किरोणीलाल मीणा, नारायण लाल पंचारिया, कालू लाल गुर्जर, राम कुमार वर्मा, सतीश पुनिया, भजनलाल शर्मा, यूनुस खान का नाम भी स्टार कैंपेनेर की लिस्ट में शामिल है.

Back to top button