टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेता मीरवाइज से पूछताछ करेगी एनआईए
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से सुरक्षा का भरोसा मिलने के बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। मीरवाइज से एनआईए टेरर फंडिंग के सिलसिले में पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए उसने हाल में उन्हें समन भेजा था।
इससे पहले एनआईए मीरवाइज को दो बार समन भेज चुकी है, लेकिन कश्मीर के इस अलगाववादी नेता ने दिल्ली में अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए आने से इनकार कर दिया था। मीरवाइज ने कहा था कि वह एनआईए को सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पूछताछ दिल्ली के बजाय श्रीनगर में होनी चाहिए। श्रीनगर में पूछताछ की मीरवाइज की मांग को एनआईए ने खारिज कर दिया था। तीसरे समन में जांच एजेंसी ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए 8 अप्रैल को दिल्ली आने को कहा था।
मीरवाइज के नेतृत्व वाले हुर्रियत गुट के एक प्रवक्ता ने बताया था कि मीरवाइज पूछताछ के लिए दिल्ली जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि मीरवाइज को परेशान किए जाने से कश्मीर के लोगों में भारी गुस्सा है। हालांकि, हुर्रियत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।