ब्रिटेन ने पासपोर्ट के कवर पेज से हटाया ‘यूरोपीय यूनियन’ का नाम
ब्रेग्जिट पर जारी खींचतान और असमंजस की स्थिति के बीच ब्रिटेन ने अपने पासपोर्ट के कवर पेज से ‘यूरोपीय यूनियन’ का नाम हटा दिया है। इसके साथ ही ब्रिटिश सरकार ने नए पासपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है, जिसके कवर पेज पर ‘यूरोपीय यूनियन’ शब्द नहीं लिखा है।
ब्रिटिश गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। मंत्रालय ने कहा कि 30 मार्च से कुछ नए पासपोर्ट जारी किए गए हैं, जिसके कवर पेज यूरोपीय यूनियन शब्द को हटा दिया गया है। दरअसल, यूरोपीय यूनियन (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने की समय सीमा 29 मार्च तय थी। हालांकि, ब्रेग्जिट का मसला अभी हल नहीं हो सका है, लेकिन ब्रिटेन ने पहले ही नए पासपोर्ट जारी करने की तैयारी कर ली थी।
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि जनता के पैसों को बचाने के लिए कुछ समय तक यूरोपीय यूनियन लिखे हुए पुराने पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि पुराने और नए पासपोर्ट में कोई अंतर नहीं है। दोनों पासपोर्ट यात्रा के लिहाज से पूरी तरह वैध हैं।