श्रीनगर सेंट्रल जेल में कैदियों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई झड़प, CRPF की कई कंपनियां तैनात

श्रीनगर की हाई सिक्योरिटी वाली सेंट्रल जेल में वीरवार शाम को कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई कैदियों ने इस दौरान सुरक्षा घेरा पार करने का भी प्रयास किया। श्रीनगर सेंट्रल जेल में कैदियों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई झड़प, CRPF की कई कंपनियां तैनात

स्थिति पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ की कई कंपनियां और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबरें आ रही हैं। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। 

अधिकारियों के मुताबिक जेल में अफवाह फैल गई कि कुछ कैदियों को जेल से कश्मीर घाटी के बाहर शिफ्ट किया जा रहा है। इस पर कैदियों ने बवाल शुरू कर दिया। साथ ही बाहरी सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की। 

इस पर नियंत्रण पाने के लिए सुरक्षा बल और पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई। वहीं सूत्रों के मुताबिक यह झड़प व मारपीट जेल में ओल्ड बैरक सिस्टम लागू करने के विरोध में शुरू हुआ। 

इस दौरान कैदियों को शांत कराने के लिए बैरक में घुसे एसएचओ और एसडीपीओ समेत कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट हुई। हाई सिक्योरिटी वाली यह जेल डाउन टाउन में स्थित है। 

Back to top button