लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी की रैली को लेकर हाई अलर्ट, पुलिस ने की छापेमारी
गजरौला के जलालपुर कला में पांच अप्रैल को होने वाली नरेंद्र मोदी जनसभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है। रात में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की।
आरोपियों की सूचना पर रातभर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस अभी मामले की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। गजरौला पुलिस पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंगलवार की रात में हाईवे किनारे होटल व रेस्टोरेंट की चेकिंग कर रही थी।
चेकिंग के दौरान एक होटल के पास पुलिस को हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में दो संदिग्ध लोग मिले। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो अवैध शस्त्र बेचने का मामला सामने आया। पकड़े गए दोनों संदिग्धों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। गजरौला पुलिस ने हसनपुर, रजबपुर की टीम ने रातभर छापेमारी की।
रात के कई स्थानों पर की छापे
आरोपियों की निशानदेही पर हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांवों से करीब आठ लोगों से पुलिस ने जानकारी ली। रात में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से दिनभर हड़कंप मचा रहा। इसको लेकर दिनभर गजरौला थाने पर भीड़ लगी रही।
रात को चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके बताए कुछ लोगों से भी जानकारी ली गई थी। पूछताछ होने के बाद ही घटना के बारें में बताया जाएगा।