मिशन 2019: आज देवभूमि से दहाड़ेंगे सीएम योगी, काशीपुर और रुड़की में जनसभा को करेंगे संबोधित

उत्तराखंड की नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज काशीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के लिए रुड़की में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।मिशन 2019: आज देवभूमि से दहाड़ेंगे सीएम योगी, काशीपुर और रुड़की में जनसभा को करेंगे संबोधित

काशीपुर में योगी आदित्यनाथ की रैली रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे होगी। भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्सुकता बनी हुई है। भाजपा नेताओं को योगी की सभा में काफी भीड़ जुटने की उम्मीद है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

काशीपुर के बाद लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे रुड़की के नेहरू स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही अधीनस्थों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की गुरुवार को नेहरू स्टेडियम में होने वाली जनसभा को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Back to top button