फराह खान कहा- नजरिया बदल जाता है मॉ बनने के बाद

फिल्मकार-कोरियोग्राफर फराह खान का कहना है कि  माता-पिता बनने के बाद कुछ चीजों के प्रति लोगों का नजरिया अच्छे के लिए बदल जाता है।
 
फराह मंगलवार को विश्व ऑटिज्म दिवस पर जय वकील फाउंडेशन की 75वीं सालगिरह के कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से रूबरू हुई। 
 
मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के भले के लिए फाउंडेशन से जुड़ने पर उनके विचार पूछने पर उन्होंने कहा, “जब मैं मां बनी थी, तब मेरी आंखें खुल गई क्योंकि तब तक हम सब अपनी दुनिया में व्यस्त रहते है और सिर्फ अपने बारे में ही सोचते है। उस समय हम बहुत स्वार्थी जीवन जीते हैं, लेकिन जब आपके बच्चे आ जाते हैं तो कुछ चीजों के प्रति आपका नजरिया बदलने लगता है”। 
उन्होंने कहा, “आप यह सोचते हुए मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के माता-पिता के साथ सहानुभूति रखना शुरू कर देते हो कि उन्हें हर परिस्थिति में अपने बच्चों को पालना है और बदकिस्मती से हम ऐसे बच्चों को आसानी से अपने समाज में सम्मिलित नहीं करते है और मुझे लगता है कि इसमें बदलाव लाने की जरूरत है”।

मीडिया से बातचीत के दौरान श्वेता प्रसाद ने कहा, “द ताश्कन्द फाइल्स” को मिल रही साकारात्मक प्रतिक्रिया

फराह खान ने कहा, “मुझे लगता है कि आप उन बच्चों के बारे में जितनी ज्यादा जागरूकता फैलाएंगे, उन बच्चों को उतना ही फायदा होगा”। 
फिल्मों की बात करें तो फराह खान एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन करने वाली है, जिसका निर्माण रोहित शेट्टी करेंगे। 

Back to top button