अब कुली को भी रेलकर्मियों की तरह मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं…

अब कुली भी रेलकर्मियों की तरह सुविधाएं पाएंगे। उन्हें साल में दो सेट पीटीओ (प्रिविलेज) और एक सेट पास मिलेगा। इससे वे खुद और उनका परिवार देशभर में कहीं भी यात्रा कर सकेंगे। अब कुली को भी रेलकर्मियों की तरह मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं...

यात्रा के दौरान कुली को रेलवे की तरफ से जारी आईकार्ड दिखाना होगा। अभी उन्हें सिर्फ एक पास दिया जाता था। यह सुविधा उन्हें शयनयान और जनरल श्रेणी के कोच में सफर करने पर मिलेगा। पीटीओ और पास की वैधता जारी होने के पांच महीने तक होगी। 

रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय जोन को इसे लागू करने का निर्देश दिया है। कुलियों को यात्रा की सुविधा मिलने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने खुशी जताई है। 

यह सुविधा लाइसेंस वाले कुलियों को ही दी जाएगी। पीटीओ और पास डीआरएम दफ्तर से जारी होगा लेकिन इसकी संस्तुति स्टेशन डायरेक्टर और स्टेशन प्रबंधक करेंगे। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर वेलफेयर वी मुरलीधरन ने आठ मार्च को इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है।

जिसमें कहा गया है कि इस निर्णय से सभी टीटीई और चेकिंग स्टॉफ एवं आरक्षण केंद्र पर सुपरवाइजर को भी अवगत कराया जाए। उधर, इस निर्णय पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय और कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि एनएफआईआर इस मामले को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहा था। 

गोरखपुर में हैं 147 कुली 
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 147 कुली पंजीकृत हैं। इन्हें रेलवे की तरफ से बिल्ला आवंटित है। नई सुविधा का लाभ इन कुलियों और इनके परिवार वालों को मिलेगा। दो सेट पीटीओ से देश में कहीं भी जा सकेंगे। पीटीओ में एक तिहाई किराया देना पड़ता है। ब्रेक जर्नी में भी यह मान्य है।
Back to top button