20 साल बाद अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने अपने पद से दिया इस्तीफा, सामने आई ये वजह

अल्जीरिया के 82 वर्षीय बुजुर्ग राष्ट्रपति अब्देलअजीज बोटेफ्लिका ने सांविधानिक परिषद को अपने इस्तीफा देने की जानकारी दी है। सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, दो दशक से सत्ता में जमे बैठे अब्देलअजीज का इस्तीफा मंगलवार से ही प्रभावी हो गया है। 2013 में हृदयघात से जूझने के बाद सार्वजनिक तौर पर बेहद कम दिखने वाले और व्हीलचेयर का सहारा लेने के लिए मजबूर अब्देलअजीज का यह इस्तीफा सेना के दबाव के बाद आया है। 20 साल बाद अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने अपने पद से दिया इस्तीफा, सामने आई ये वजह

लंबे समय तक अब्देलअजीज के विश्वसनीय सहयोगी रहे अल्जीरियाई सेना प्रमुख अहमद गेद सालाह ने मंगलवार को ही अब्देलअजीज के खिलाफ प्रदर्शनों की बाढ़ के बाद उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से महाभियोग प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की थी। 

लगातार पांचवे कार्यकाल का रास्ता खोज रहे अब्देलअजीज के सोमवार को अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा देने से इनकार करने के चलते सेना प्रमुख ने मंगलवार को यह मांग की थी। अब्देलअजीज का कार्यकाल 28 अप्रैल को खत्म होने वाला था।

Back to top button