कांग्रेसी नेता ने आजम खां पर लगाया भड़काऊ भाषण देने का आरोप, डीएम-एसपी से की शिकायत
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खां लाला ने डीएम-एसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद आजम खां पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायत के साक्ष्य के रूप में फैसल लाला ने मोहम्मद आजम खां के 29 मार्च 2019 को सपा कार्यालय पर दिए गए भाषण की वीडियो क्लिप दी है। आरोप है कि भाषण में आजम खां रामपुर में तैनात कई अधिकारियों पर माहौल खराब करने बात कह रहे हैं। फैसल लाला ने शिकायत की है कि इस तरह भाषण सार्वजनिक मंचों से देकर आजम खां न सिर्फ चुनाव आयोग को दबाव में लेना चाहते हैं बल्कि जनता को उकसाकर इन अधिकारियों पर हमला कराने के प्रयास में हैं।
कहा है कि आजम खां पूर्व के चुनावों में भी इसी तरह भाषण देकर देश का माहौल खराब कर चुके हैं, जिस पर माननीय चुनाव आयोग ने 2014 लोकसभा चुनाव में आजम खां के भाषणों पर रोक भी लगाई थी। फैसल लाला ने आजम खां के भाषणों पर रोक लगाने और उनके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।