शिवसेना ने कहा, बीएमसी में भाजपा के साथ नही होगा कोई भी गठबंधन
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना में गठबंधन होन के बाद शिवसेना ने कहा है कि बीएमसी में बीजेपी के साथ अभी तक कोई गठबंधन नहीं हुआ है. सोमवार को शिवसेना के नगर पार्षद यशवंत जाधव ने स्थायी समिति, सदानंद परब ने सुधार समिति और अंजलि नाइक ने शिक्षा समिति के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.
शिवसेना और बीजेपी ने आपसी सहमित से निर्णय लिया है कि कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में कोई गठबंधन नहीं होगा. शिवसेना स्थाई और अन्य समितियों के अध्यक्ष के सभी पदों को बरकरार रखेगी. शिवसेना पार्षद जाधव को एक और कार्यकाल दिया गया.
पहली बार पार्षद बने नाइक शिवसेना के दिग्गज नेता मंगेश सतामकर की जगह लेंगे, जो कि अवैध निर्माण को लेकर विवाद और अयोग्यता का सामना कर रहे थे. इसके साथ ही एक और वरिष्ठ पार्षद दिलीप लांडे ने भी अपना पद गंवा दिया है. पार्षद सदानंद परब को सुधार समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि दिलीप लांडे पर जमीनों के अधिग्रहण का आरोप है जिसकी वजह से उन्हें अपना पद गवांना पड़ा है.