पीएम मोदी की चुनावी रैली पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने किया कुछ ऐसा ट्विट
पटना। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ ही दिन अब शेष हैं और अब दोनों गठबंधन की तमाम पार्टियां बिहार में जोर-शोर से चुनाव प्रचार और रैली करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के जमुई और गया में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं।
पीएम के इस दौरे पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि “ सुनो, मोदी जी बिहार आने से पहले अपने 2014 लोकसभा और 2015 विधानसभा चुनाव के भाषण याद कर लेना या फिर YouTube पर देख लीजिएगा। कैसे-कैसे आसमानी वादे किए थे, छलिया घोषणाएं की थीं?
तेजस्वी ने आगे लिखा है कि विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज पर मुंह ज़रूर खोलना। और हां, हमें गाली देना बिल्कुल भी नहीं भूलना”। तेजस्वी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है- पांच साल में पांच दिन के लिए भी देश में अच्छे दिन नहीं आए। बाकी मोदी जी का नकली प्रचार-प्रसार, स्टंटबाजी-गप्पेबाजी और पब्लिसिटी 24*7*365 डेज नॉनस्टॉप चल रही थी।