जम्मू-कश्मीर में मौजूद हैं जैश के सात फिदायीन, आतंकी सज्जाद ने किया खुलासा

जम्मू-कश्मीर में इस समय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सात फिदायीन मौजूद हैं। यह खुलासा दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी सज्जाद खान ने किया है। सज्जाद ने पूछताछ में बताया कि घाटी में मौजूद फिदायीन किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। पुलवामा हमले को अंजाम देने वाला आदिल डार आठवां फिदायीन था। इन सभी को सज्जाद ने ही तैयार किया था और किसी न किसी तरीके से इनके संपर्क में था। फिलहाल सज्जाद न्यायिक हिरासत में है। जम्मू-कश्मीर में मौजूद हैं जैश के सात फिदायीन, आतंकी सज्जाद ने किया खुलासा

दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में रहने के दौरान सज्जाद घाटी में मौजूद दो फिदायीन आतंकियों से व्हाट्सऐप पर चैटिंग कर रहा था। बिलाल और अनवर नामक इन फिदायीन आतंकियों ने सज्जाद से पूछा था कि उनका नंबर कब तक आएगा। इन दोनों के अलावा पांच और फिदायीन भी घाटी में मौजूद हैं। सज्जाद की गिरफ्तारी से पहले ये सभी उससे निर्देश लेने के लिए व्हाट्सऐप पर चैट करते थे। 

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सज्जाद खान और उसका परिवार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने खास हैसियत रखता है। इसका अंदाजा इस बात से पता चलता है कि किसी फिदायीन हमले से पहले सज्जाद से सहमति ली जाती है। उससे पूछा जाता कि फिदायीन हमले के लिए ठीक है या नहीं। सज्जाद के ओके करने के बाद ही इन फिदायीन आतंकियों को हमले की जिम्मेदारी दी जाती थी। 
  
सज्जाद के दोनों भाई भी थे आतंकी  

आतंकी संगठनों में उस आतंकी की ज्यादा इज्जत होती है, जिसके परिवार में पहले भी कोई आतंकी रहा हो। अगर आतंकी मुठभेड़ में मारा गया तो उस परिवार की स्थानीय स्तर पर इज्जत बढ़ जाती थी। सज्जाद से पहल उसके दोनों भाई अशफाक व शौकत भी आतंकी थे। दोनों भाई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। मारे जाने से पहले दोनों भाई पत्थरबाजी में भी गिरफ्तार हुए थे। इनका पिता गुलाम नबी करीम भी घाटी में पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत पकड़ा जा चुका है।

Back to top button