IPL 2019: क्रिकेट फैंस ने पूछा कि क्या ये मैच फिक्स था, जानें…

 IPL 2019 का 10वां मैच दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया जिसमें मेजबान दिल्ली को जीत मिली, लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। यही नहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है और सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस यहां तक कहने लग गए हैं कि क्या ये मैच फिक्स था।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के सामने आने के बाद रिषभ पंत पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल दिल्ली (DC) और कोलकाता के मैच के दैरान जब कोलकाता (KKR) की बल्लेबाजी चल रही थी और दिल्ली की तरफ से चौथे ओवर में गेंदबाजी करने संदीप लमिछाने  आए। संदीप का सामना रॉबिन उथप्पा कर रहे थे। संदीप इससे पहले की अपना गेंद फेंकते विकेट के पीछे रिषभ (Rishabh Pant) कह उठते हैं कि ये तो चौका है। रिषभ की आवाज स्टंप माइक में कैच हो गई। वहीं उस गेंद पर उथप्पा ने गेंद को कवर्स की दिशा में शानदार चौका लगा दिया। अब वीडियो को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों ने ये सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं कि क्या ये मैच फिक्स था। रिषभ को पहले ही कैसे पता चल लगा कि इस गेंद पर चौका लगने वाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button