IPL 2019: क्रिकेट फैंस ने पूछा कि क्या ये मैच फिक्स था, जानें…

IPL 2019 का 10वां मैच दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया जिसमें मेजबान दिल्ली को जीत मिली, लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। यही नहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है और सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस यहां तक कहने लग गए हैं कि क्या ये मैच फिक्स था।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के सामने आने के बाद रिषभ पंत पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल दिल्ली (DC) और कोलकाता के मैच के दैरान जब कोलकाता (KKR) की बल्लेबाजी चल रही थी और दिल्ली की तरफ से चौथे ओवर में गेंदबाजी करने संदीप लमिछाने आए। संदीप का सामना रॉबिन उथप्पा कर रहे थे। संदीप इससे पहले की अपना गेंद फेंकते विकेट के पीछे रिषभ (Rishabh Pant) कह उठते हैं कि ये तो चौका है। रिषभ की आवाज स्टंप माइक में कैच हो गई। वहीं उस गेंद पर उथप्पा ने गेंद को कवर्स की दिशा में शानदार चौका लगा दिया। अब वीडियो को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों ने ये सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं कि क्या ये मैच फिक्स था। रिषभ को पहले ही कैसे पता चल लगा कि इस गेंद पर चौका लगने वाला है।
क्रिकेट फैंस ने अब ये सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि क्या ये मैच फिक्स तो नहीं था। जानिए उन फैंस का रिएक्शन।
आपको बता दें कि इस सीजन में पहली बार ये मैच टाई पर खत्म हुआ था। इसके बाद सुपर ओवर की बारी आई जिसमें दिल्ली ने पहले खेलते हुए एक ओवर में दस रन बनाए जबकि बाद में कोलकाता ने एक ओवर में सात रन बनाए और उसे तीन रन से हार मिली।
हालांकि, बीसीसीआइ ने इस वीडियो को खारिज कर दिया। बीसीसीआइ के अधिकारी ने कहा, ‘पंत ने उस लाइन को बोलने से पहले क्या कहा यह किसी ने नहीं सुना। वह स्पष्ट रूप से अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को कह रहे थे कि ऑफ साइड में चार रन को रोकने के लिए क्षेत्ररक्षकों को बढ़ा दें। आइपीएल के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार रखने वाले मोबाइल एप हॉटस्टार ने अपने फुटेज के अवैध उपयोग के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर शिकायत की है और इस क्लिपिंग को हटाया जा रहा है। अधिकारी ने आगे कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोशल मीडिया में अधूरी वीडियो को दिखाया गया।’