जहांगीर महल बुंदेलखंडी वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है। इसके खुले गलियारे, पत्थरों वाली जालियां, वास्तुशिल्प और दीवारों पर की गई कलाकृति, जानवरों की मूर्तियां जैसे कई हुनर देखे जा सकते हैं। यहां कई ऐतिहासिक घटनाएं घटीं, जिन्होंने उस काल के हिंदूस्तान को कई रूपों में प्रभावित किया। कई टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग इस किले में हो चुकी है।
ग्वालियर से ओरछा की दूरी 120 किलोमीटर है और उत्तर प्रदेश स्थित झांसी से करीब 16 किलोमीटर। ओरछा झांसी-खजुराहो मार्ग पर स्थित है और बस सेवाओं द्वारा ओरछा और झांसी आपस में जुड़े हैं। दिल्ली, ग्वालियर और वाराणसी से ओरछा के लिए बस सेवा भी है। ओरछा का नजदीकी एयर पोर्ट है खजुराहो। यह एयरपोर्ट दिल्ली सहित देश के बड़े शहरों से फ्लाइट से जुड़ा है। ओरछा का नजदीकी रेलवे मुख्यालय है झांसी।