सरमसा गार्डन
पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ये रिक्रिएशनल पार्क सबसे बेहतरीन जगह है। ये जगह गंगटोक से 14 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यहां अन्नानास, लीची, अमरूद, केला और संतरे जैसे फल उगाए जाते हैं। साल 1940 से औषधीय गुणों से युक्त सेफेलिस इपेकासुआन्हा यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। समरसा गार्डन को इपेका गार्डन के रूप में भी जाना जाता है।
जवाहरलाल नेहरू बोटानिकल गार्डन
जवाहरलाल नेहरू बोटानिकल गार्डन रूमटेक मठ के बिल्कुल नजदीक है। साल 1987 में इस गार्डन को स्थापित किया गया। यहां पर आपको वनस्पतियों और जीवों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी। यहां एक झील भी मौजूद है जो पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। मार्च से लेकर मई और अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच तक ये गार्डन रंग-बिरंगे फूलों से सजा रहता है। गंगटोक के पास और हिमालय की बर्फीली पहाड़ियों से ढकी इस जगह पर शानदाक नजारा देखने को मिल सकता है।
सिक्किम साइंस सेंटर
इस सेंटर में यूनीक ह्यूमनाइड गैलरी, चिल्ड्रन कॉर्नर, द फन साइंस गैलरी, तारामंडल प्लैनेटेरियम और भी कई सारी चीजें आकर्षण का केंद्र हैं। इस साइंस सेंटर के अंदर आपके बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। यहां विज्ञान के बारे में जानने के साथ-साथ बच्चों के खेलने के लिए पार्क भी है।
कब और कैसे पहुंचे
पाक्योंग आप किसी भी मौसम में आ सकते हैं लेकिन सर्दी का मौसम यहां आने के लिए बेस्ट समय है। मध्य नवंबर से लेकर जनवरी तक का समय पाक्योंग आने का बेहतरीन समय है। यहां पर बारिश के वक्त आने से बचें क्योंकि यहां पर बारिश के मौसम में फिसलन बढ़ जाती है। अगर आप फ्लाइट के जरिए आना चाहते हैं तो पाक्योंग के लिए बागडोगरा हवाई अड्डा नजदीक है। सिक्किम से यह लगभग 124 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। पाक्योंग के लिए आप टैक्सी या कैब ले सकते हैं। पाक्योंग पहुंचने में करीब दो घंट लग सकते हैं। अगर आप ट्रेन द्वारा आना चाहते हैं तो गंगटोक के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन लगभग 148 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद न्यू जलपाईगुड़ी है।