तो इसलिए 20 साल बड़े राजेश खन्ना की बाँहों में खो गई थी जयाप्रदा, वीडियो ने तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड…

बॉलीवुड की द‍िग्‍गज अदाकारा जयाप्रदा इन द‍िनों चर्चा में बने हुई हैं. आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने भी पूरी तरह से कमर कस ली है. आपको बता दें कि इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों ही भारतीय जनता पार्टी का दमन थामा है और पार्टी ने उन्‍हें रामपुर से चुनाव मैदान में उतरा है. वह सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खां को टक्‍कर देंगी. आपको यह भी बता दें कि वे पहले सपा में रह चुकी है.

जया प्रदा उन फ़िल्मी सितारों में से एक हैं, जिन्होंने राजनीति में भी अपनी एक्‍ट‍िंग के साथ-साथ खूब धाक जमाई. जयाप्रदा एक्‍ट‍िंग से दूर जरूर हो गईं लेक‍िन उन्‍होंने राजनीति को कभी अलविदा नहीं कहा. उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों के माध्यम से की. वे असल में बॉलीवुड में आकर ही पहचानी जाने लगी. उन्‍होंने 1974 में फिल्म ‘भूमि कसम’ से हिंदी फ‍िल्‍मों में कदम रखा था, उन्होंने अपने तीन दशक लंबे करियर में जयाप्रदा ने लगभग 200 फिल्मों में काम किया और इस दौरान उन्हें विवादों का भी सामना करना पड़ा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button