नागिन 3 Update: शाहरुख़ के थंगबली लेंगे बेला से बदला, कहानी में आया एक नया ट्विस्ट

 एकता कपूर का नागिन 3 जब से आया है धूम मचा रहा है l टीवी की टीआरपी रेटिंग्स में भी इसका हमेशा ही टॉप 5 में मुकाम रहा है और यही कारण है कि कहानी में लगातार ट्विस्ट ला कर शो को दर्शकों के बीच फेमस करने की कोशिश की जा रही है l

आपको बता दें कि हाल ही में निकितन धीर इस शो में शामिल हुए हैं l निकितन यानि जिन्हें आपने शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में थंगबली के रोल में देखा था l वो अब तक इश्क़बाज़ में नज़र आ रहे थे और अब नागिन 3 में हुकुम के किरदार में नज़र आयेंगे l बेहद खूंखार ये खलनायक आने वाले समय में बेला से बदला लेगाl बेला का किरदार सुरभि ज्योति निभाती हैं, जो इस शो की लीड हैं l

हाल ही में इसका एक प्रोमो जारी हुआ है जिसमें हुकुम के किरदार में निकितन को दिखाया गया है l शो की कहानी में बेला को अपने पति माहिर (पीरल वी पुरी) और नागमणि को बचाना है और इसी कारण उसे हुकुम का मुकाबला करना है l इससे पहले आपने देखा है कि बेला, विक्रांत और विशाखा हुकुम का रूप धर कर हुज़ूर को जंगल में बुलाते हैं l हालांकि हुकुम ने धमकी दी है कि अगर बेला उससे नहीं मिलने आई तो वो विशाखा और हुज़ूर को मार देगा l उसके बाद वो बेला को अगुआ कर लेता है और अपने बेटे अन्धारकर सुर के अधीन रहने को कहता है जो दुनिया में सबसे शक्तिशाली है l आगे क्या क्या होता है ये आपको जल्द ही पता चल जाएगा l

https://www.instagram.com/p/BvUQlYdF-J7/?utm_source=ig_embed

अनीता हसनंदानी, पीरल वी पुरी और सुरभि ज्योति स्टारर इस शो को लेकर बंद होने की ख़बर भी आ चुकी है लेकिन इस शो को तीन महीने का एक्सटेंशन मिल गया हैl यही नहीं इस शो में करिश्मा तन्ना की वापसी भी होने जा रही हैl याद हो कि सीज़न तीन की शुरुआत करिश्मा के किरदार से ही हुई थीl करिश्मा ने शूटिंग भी शुरू कर दी है साल 2015 में एकता कपूर ने छोटे परदे पर नागिन शुरू किया था और एक साल बाद एकता ने नागिन का दूसरा सीज़न भी लाया गया।

एकता कपूर के हिट शो नागिन के पहले दो भाग की ‘फनवालियां ‘ यानि मौनी रॉय और अदा खान पहले ही बाहर हो चुकी थीं और इस बार उनकी जगह अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति ने ले ली । एक तीसरी नागिन भी करिश्मा तन्ना के रूप में आई। नागिन के एक और दो भाग में शिवन्या और शेषा का किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ था और ये रोल्स मौनी रॉय और अदा खान ने अदा किये थे। मौनी अब बड़े परदे की ओर जा चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Bva2r7FhE8K/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button