जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन सीट से फारूक अब्दुल्ला ने भरा नामांकन

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सीट से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मौजूद थे।जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन सीट से फारूक अब्दुल्ला ने भरा नामांकन

अब्दुल्ला परिवार का रहा है दबदबा
श्रीनगर सीट पर अब्दुल्ला परिवार का दबदबा रहा है। फारूक के साथ ही उमर भी यहां से सांसद रह चुके हैं। यह सीट शुरू से ही नेशनल कांफ्रेंस का गढ़ रही है। 2009 तक हुए 11 चुनावों में नौ बार नेकां को जीत मिली है। 2014 के चुनाव में पीडीपी के तारिक हमीद कर्रा को कामयाबी मिली। बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए।

इसके बाद हुए उपचुनाव में नेकां प्रमुख डॉ. फारूक अब्दुल्ला को जीत मिली। कांग्रेस को एक बार जीत मिली है जबकि एक बार निर्दल प्रत्याशी भी संसद तक पहुंचने में सफल रहा है। इस सीट के तहत 15 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें कंगन, गांदरबल, हजरतबल, जदिबल, ईदगाह, खानयार, हब्बाकदल, अमीराकदल, सोनवार, बटमालू, चाडूरा, बीरवाह, बडगाम, खान साहिब व चरार-ए-शरीफ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button