आप कैसा महसूस कर रहे हैं, पार्टनर की कौन सी बात आपको पसंद नहीं आ रही है, आप उनकी किस चीज से परेशान हो रहे हैं, इन बातों को मन में न रहने दें। उन्हें बुरा लग जाएगा इसलिए आप फीलिंग्स जाहिर नहीं करेंगे तो बाद में रिश्ते के टूटने की वजह बन सकता है। अपनी फीलिंग्स जाहिर करें और हर मसले पर खुलकर बात करें।
छोटी-छोटी लड़ाइयां बड़ी लड़ाइयों का कारण बन सकती हैं। साथ ही, ये छोटी लड़ाइयां धीरे-धीरे आपको एक-दूसरे के प्रति नकारात्मक बनाने लगती है।
भले ही आप अपने एक्स के साथ अच्छी रखते हों, लेकिन उनके बारे में ज्यादा चिंता करना या ज्यादा डिस्कस करना आपके पार्टनर को इन्सिक्यॉर बना सकता है। यह झगड़े और फिर रिश्तों में दरार की बड़ी वजह बन सकता है।
पैसा ऐसी चीज है जो किसी भी रिश्ते को तोड़ सकता है। चाहे आप परिवार में कमाने वाले अकेले शख्स हों या पति-पत्नी दोनों कमाते हों, मनी मैनेजमेंट बेहद जरूरी है।पैसों से जुड़ी चीजों पर अकेले निर्णय न लें। अपने पार्नटर को पैसों से जुड़े फैसलों में जरूर शामिल करें।