सुबह झटपट तैयार करे टेस्टी मेयोनीज सेंडविच…
हमारी भूख भी मिट जाए आज हम आपको ऐसी ही रेसिपी के बारे में बताते है जो झटपट तैयार हो जाएगी और खाने में भी बहुत यमी है और वो है मेयोनीज सेंडविच जिन्हे हम आसानी से कुछ ही मिंटो में बना सकते है।
बनाने का सामान :इसके लिए हमे चाहिए आधा कप मेयोनीज ,हरी शिमला मिर्च 2 बारीक कटी हुयी ,लाल शिमला मिर्च 1 बारीक़ कटी हुयी ,1 गाजर कद्दूकस की हुयी ,स्वीट कॉर्न उबले हुए 2 चमच ,काली मिर्च पीसी हुयी आधा चम्मच ,नमक स्वादानुसार ,ब्रेड 6 स्लाइस ,हरी चटनी 6 टीस्पून ,मक्खन- 3 टीस्पून।
बनाने का तरीका जो इस तरह से है :सबसे पहले एक बाउल ले उसमे मेयोनेज , हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, गाजर, स्वीट कॉर्न, काली मिर्च और नमक डाल कर अच्छी तरह मिलाएं।
अब एक ब्रेड स्लाइस लेकर उस पर 1 टी स्पून हरी चटनी लगाए और फिर उसके ऊपर तैयार किया हुआ मेयोनेज मिश्रण डाले और पुरे ब्रेड स्लाइस पर फैला दे अब उसके ऊपर दूसरा ब्रेड स्लाइस उस पर हरी चटनी लगाए।
और इस स्लाइस को मेयोनीज लगे हुए ब्रेड स्लाइस पर रख दे एक तवा ले उस पर एक चम्मच मखन को गर्म करे और इस पर वो सेंडविच हाकलका ब्राउन होने तक सैके और दोनों तरफ से सिक जाने पर मेयोनीज सेंडविच तैयार है गरमा गर्म सर्व करे।