पुलवामा हमले को लेकर सलमान खान ने कह दी ये बड़ी बात 

 
 

29 मार्च को सलमान खान की आने वाली रोमांटिक फिल्म नोटबुक पे चर्चा करते हुए सलमान ने एक बड़ी बात कह दी उन्होंने कहा की कश्मीर में  शिक्षा तो मिलती है मगर किस तरह की शिक्षा मिले ये एक अलग बात है|  नॉट बुक एक लव स्टोरी व रोंमान्टिक फिल्म है| जो कश्मीर के बैकड्रॉप पर बेस्ट है| नॉट बुक में कश्मीर की शिक्षा व अहम् मुद्दों को बताते है इस दौरान उन्होंने खुलकर कहा की  कैसे वे बच्चे जिन्हे भर्मित कर बन्दूखे पकड़ा दी जाती है और अंत में वे बन्दूखे छोड़ देते है शिक्षा के साथ ये भी जरुरी है की किस तरह की शिक्षा उन्हें दी जा रही है|

वो लड़का जो पुलवामा का आतंकी था आदिल अहमद डार ने शिक्षा ली थी मगर गलत शिक्षा ले ली सही शिक्षा पाना बेहद जरुरी और पीड़ितों परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी प्रकट की|

Back to top button