होलिका दहन की जलती राख को ऐसी डिब्बी में भरकर रख दे अपनी तिजोरी में, बन जाएंगे करोड़पति…
आप सभी को बता दें कि इस साल यानी साल 2019 में होलिका दहन 20 मार्च 2019 बुधवार को संपन्न होने वाला है. ऐसे में उसके अगले दिन यानी, 21 मार्च 2019, गुरुवार को रंगवाली होली मनाई जाने वाली है जो बहुत धूम धाम से मनाई जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं आज होलिका दहन के यह हैं 5 शास्त्रोक्त और पौराणिक नियम.
पौराणिक नियम –
1. सबसे पहला, उस दिन भद्रा न हो क्योंकि भद्रा का ही एक दूसरा नाम विष्टि करण भी है, जो 11 कारणों में से एक है और एक करण तिथि के आधे भाग के बराबर होता है.
2. अब दूसरा यह है कि पूर्णिमा प्रदोषकाल-व्यापिनी होनी चाहिए और उस दिन सूर्यास्त के बाद के तीन मुहूर्तो में पूर्णिमा तिथि होनी चाहिए.
3. अब तीसरा यह है कि होलिका दहन शुभ और शुद्ध मुहूर्त में ही होना चाहिए.
4. अब चौथा यह है कि होली के पूजन में नारियल और गेंहूं की बालियां चढ़ाना सबसे शुभ और शास्त्रसम्मत होता है.
5. अब पांचवा यह है कि होली पर तंत्र क्रियाएं नहीं करना चाहते हैं तो गोमती चक्र को अपने ऊपर से 7 बार बार कर होली में डालें और होली की भस्म को चांदी की डिबिया में घर की तिजोरी में रखें. इससे धन लाभ होगा और आप धीरे-धीरे अमीर बन जाएंगे.