हॉटस्टार भारत में बना ‘ऐपल टीवीज ऐप ऑफ द ईयर’ 13 करोड़ यूजर..

ऐपल के लिए ओवर द टॉप (ओटीटी) सामग्री मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म के रूप में प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार को भारत के लिए साल 2016 का ‘ऐपल टीवीज ऐप ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया है। Hotstar को अब तक 13 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसने साल 2016 में अपने उपभोक्ताओं के लिए कई तकनीकी सुविधाएं और अपडेट मुहैया कराई हैं।hotstar

हॉटस्टार भारत में बना ‘ऐपल टीवीज ऐप ऑफ द ईयर’

Hotstar के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत मोहन ने एक बयान में कहा कि भारतीय उपभोक्ता अब मोबाईल वीडियो में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं। दुनिया के किसी भी अन्य हिस्से के उपभोक्ताओं के पास भारतीय उपभोक्ताओं जितने विकल्प उपलब्ध नहीं है। अब हमारी नजर भारत में कनेक्टेड टीवी के अनुभव को आकार देने पर है।

हॉटस्टार दे रहा है बेहतरीन सुविधाएं

हॉटस्टार की सेवाओं पर गौर करें तो, इतने डाउनलोड्स के पीछे का कारण यह माना जा सकता है की लोगों का आजकल वीडियो देखना ज्यादा भा रहा है। साथ ही, हॉटस्टार ने लोगों की पसंदीदा खेलों का लाइव प्रसारण किया। इससे जिन लोगों के पास टीवी नहीं है या लाइव मैच देखने के लिए टीवी नहीं उपलब्ध, वह बेहद आसानी से अपने स्मार्टफोन में मैच देख पाए।

इन गेम्स में वीवो आईपीएल 2016, रियो 2016 ओलिंपिक गेम्स, प्रीमियर लीग फुटबॉल और कबड्डी वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण शामिल है। इसके साथ गेम्स ऑफ थ्रोन्स, द नाइट ऑफ वेस्टवर्ल्ड, वीप और अमेरिकन क्राइम स्टोरी जैसे प्रसिद्ध टीवी शो हॉटस्टार पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button