आप भी घर पर बना सकते है कश्‍मीरी चिकन पुलाव

कश्‍मीरी चिकन पुलाव ज्‍यादातर लोंगो को पसंद आता है क्‍योंकि इसमें चिकन बिरयानी की तरह ज्‍यादा मसाला नहीं होता। यह स्‍वाद में बेहद टेस्‍टी लगता है और अगर इसे रायते या सालन के साथ सर्व किया जाए तो इसकी बात ही कुछ और होती है।

ऐसे बनाये, बैगन भरता की रेसिपी…17-1437114192-shutterstock-155422469-21-1474439133

आज हम आपको कश्‍मीरी चिकन पुलाव बनाना सिखाएंगे क्‍योंकि कश्‍मीरी व्‍यंजन काफी जायकेदार होता है। तो आइये देर किये बिना जानते हैं कश्‍मीरी चिकन पुलाव बनाने की विधि।

बनाने में समय- 1 घंटा

सामग्री-

  • 500 ग्राम चावल
  • 6-7 चिकन थाइज़ 
  • 2 चम्मच- जीरा 
  • 2 चम्मच – धनिया पाउडर
  • 3-4 – हरी इलायची 
  • 3-4 – दालचीनी 
  • 2 चम्‍मच – जायफल 
  • कुछ काली मिर्च के दानें
  • 5-6- लहसुन की मलियां 
  • 5-6 – किशमिश
  • 1 कप – दही
  • 2 चम्‍मच- देसी घी
  • 1 कप कटी प्‍याज
  • 2 चम्‍मच धनिया पावडर
  • 1 चम्‍मच लाल मिर्च पावडर
  • 1 बारीक कटी अदरक
  • तेल
  • नमक और पानी

विधि-

  1. 500 ग्राम चावल ले कर उसे पानी में 20 मिनट के लिये भिगो कर छोड़ दें। 
  2. फिर चिकन थाइज ले कर उसे छोटे छोटे पीस में काट लें और अच्‍छी प्रकार से धो लें। 
  3. 1 कप दही लें और उसमें नमक, 1 चम्‍मच लाल मिर्च पावडर, 1 चम्‍मच हल्‍दी, 3 चम्‍मच धनिया पावडर और 1 चम्‍मच काली मिर्च पावडर मिक्‍स करें। 
  4. इस पेस्‍ट को अच्‍छी तहर से फेंटे। 
  5. अब पैन में 2 चम्‍मच देसी घी गरम करें, उसमें लहसुन, लौंग और 1 कप कटी प्‍याज डाल कर सौते करें। 
  6. फिर उसमें महीन कटी अदरक और 5-6 बारीक कटी हरी मिर्च डालें और चलाएं। 
  7. अब इसमें दही के तैयार घोल को मिक्‍स करें और चलाएं। 
  8. 2 मिनट के लिये चलाएं और जब यह पकने लगे तब इसमें चिकन पीस डालें। 
  9. ऊपर से थोड़ा नमक छिड़के। 
  10. 1 मिनट तक पकाएं और उसमें 2 कप पानी डाल कर खौलाएं। इसके लिये पर्याप्‍त पानी का प्रयोग करें क्‍योंकि इसी में चावल भी पकाना है। 
  11. फिर आंच को कुछ मिनट के लिये धीमा कर दें। 
  12. जब चिकन पक जाए तब इसमें चावल मिक्‍स करें और फिर इसे ठंडा होने दें। 
  13. चावल को हल्‍के हाथों से चलाएं। जब चावल पक जाए तब आंच बंद कर दें और गरमा गरम सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button