लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की हुई शुरुआत, तारीखों का एलान बस चंद मिनट दूर
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के एलान के लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेन्स शुरू हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अन्य चुनाव आयुक्तों के साथ विज्ञान भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। अप्रैल और मई में सात से आठ चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कराए जाने की संभावना है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव का कार्यक्रम बनाते समय, परीक्षा कार्यक्रमों और त्योहारों का ध्यान भी रखा गया है।
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।
समझा जाता है कि आयोग लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है। इन राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल अगले कुछ महीनों में समाप्त हो रहा है।