वापसी कर सकता है Moto Razr, फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ यह फीचर्स संभव
Moto Razr का नाम सुनते ही लोगों के जहन में उस फोन की यादें ताजा हो जाती है जो मोटोरोला ने भारतीय बाजार में फ्लिप एक्शन के साथ लॉन्च किया था। मोटोरोला का यह फोन एक फीचर फोन था लेकिन इसे जबर्दस्त कामयाबी मिली थी और लोगों ने इसे हाथोंहाथ लिया था। बीच में इसे बंद करने के बाद अब कंपनी फिर से इसे बाजार में लाने की तैयारी में है।
खबरों के अनुसार मोटोरोला आने वाले दिनों में अपना मोटो रेजर फिर से लॉन्च कर सकती है लेकिन इस बार यह एक स्मार्टफोन होगा और वो भी फोल्डेबल डिस्प्ले वाला। पिछले कुछ दिनों से लगातारा मोटो रेजर के फिर से लॉन्च किए जाने की खबरें मीडिया में आ रही हैं। टेक वेबसाइट एक्सडीए डेवलपर्स का दावा है कि यह नया मोटो रेजर पहले की ही तरह फ्लिप फोन होगा लेकिन एंड्रायड ओएस पर चलने वाला स्मार्टफोन।
वेबसाइट्स के दावे के अनुसार इसमें दो डिस्प्ले होंगे। इसमें से एक डिस्प्ले बाहर की तरफ होगा और उसमें कुछ सिलेक्टेड एप्स ही यूज की जा सकेंगी। हालांकि, यह थोड़ा महंगा हो सकता है। वैसे अब तक मिली जानकारियां पुष्ट नहीं है ऐसे में इसकी लॉन्च डेट और दूसरी बातों के लेकर भी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।