एक एक्ट्रेस में होती है यह सबसे बेहतरीन बात: आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को इस दौर की सबसे बेहतरीन यंग एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. ‘उड़ता पंजाब’, ‘हाइवे’, ‘राजी’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गली बॉय’ में उन्होंने अपनी अदाकारी से इसे साबित भी किया. खास बात ये है कि आलिया हर फिल्म में पिछली फिल्म से अलग किरदार में नज़र आती हैं. किसी किरदार की मानसिकता और उसके सोचने के तरीके के जरिए आलिया कई अलग-अलग तरह के लोगों से कनेक्ट कर सकती हैं.

आलिया को सिनेमा की यही विधा सबसे खास भी लगती है. हार्पर बाज़ार इंडिया के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस होने को लेकर आलिया ने सबसे बेहतरीन बात को बयां किया. उन्होंने कहा, “मुझे कई तरह की ज़िंदगियां जीने का मौका मिलता है. आप जैसे जैसे अलग-अलग किरदार निभाते हैं, वैसे वैसे आप कई मायनों में मैच्योर भी होते हैं. क्योंकि आप किसी और किरदार के विचार को दिशा दे रहे होते हैं.”

“मुझे सेट पर लोगों की एनर्जी पसंद है, जहां सभी एक प्रोजेक्ट को खत्म करने की कोशिशों में लगे होते हैं.”

आलिया ने कहा, “मुझे सिनेमा की ताकत से बेहद लगाव है. आप एक दिन थोड़ा परेशान हो तो अपना मूड बेहतर करने के लिए कोई फिल्म देख आते हैं तो कई बार चीज़ें बेहतर लगने लगती हैं. कई बार आप किसी फिल्म को देखकर अपनी ही ज़िंदगी के बारे में कुछ नया सीखते हैं.”

अभी ट्रीटमेंट जारी होने के करण, भारत नहीं आ सकेंगे ऋषि कपूर

आलिया ने कहा, “मुझे सिनेमा की ताकत से बेहद लगाव है. आप एक दिन थोड़ा परेशान हो तो अपना मूड बेहतर करने के लिए कोई फिल्म देख आते हैं तो कई बार चीज़ें बेहतर लगने लगती हैं. कई बार आप किसी फिल्म को देखकर अपनी ही ज़िंदगी के बारे में कुछ नया सीखते हैं.”

आलिया ने ये भी बताया कि वे बचपन से ही परफॉर्मर रही हैं और वे हर हफ्ते अपने दादा-दादी के लिए परफॉर्म किया करती थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया अभिषेक वर्मन के निर्देशन में फिल्म कलंक में नज़र आएंगी. मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा में वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.

हाल ही में आलिया की महत्वाकांक्षी फिल्म “ब्रहास्त्र” का लोगो भी रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म में वे रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ नज़र काम कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button